Religion
Next Story
NewsPoint

शारदीय नवरात्रि : एक साथ मनाई जाएगी नवमी और दशहरा पर्व, जानें पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Send Push

नई दिल्‍ली । सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का पर्व बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेगा। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है। इस बार दुर्गा अष्टमी और नवमी को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बनी हुई है। दुर्गाष्टमी 11 अक्टूबर को और नवमी 12 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसी दिन ही दशहरा भी मनाया जाएगा लेकिन पंचांग मतभेद के अनुसार, नवमी तिथि की शुरुआत 11 अक्टूबर को होगी और इसका समापन 12 अक्टूबर को होगा। तो आइए जानते हैं, नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त के बारे में-

कब है शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि

नवमी तिथि प्रारम्भ- 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक
नवमी तिथि समाप्त- 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक
उदया तिथि के अनुसार 12 अक्टूबर नवमी व्रत समाप्त होगा और इसी दिन ही विजयदशमी भी मनाई जाएगी।
शारदीय नवरात्रि की 11 अक्टूबर 2024 पूजा के शुभ मुहूर्त


संधि पूजा: दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बीच मनाई जाएगी।
सुबह की पूजा: प्रात: 04 बजकर 41 मिनट से 06 बजकर 20 मिनट तक

दोपहर की पूजा अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक
शाम की पूजा: शाम 05 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 10 मिनट तक
रात्रि की पूजा: अमृत काल में 11 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक

The post appeared first on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now