Top News
Next Story
NewsPoint

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

Send Push

– उदयातिथि के आधार पर बुधवार 18 सितंबर को ही पूर्णिमा और प्रतिपदा का श्राद्ध किया जाएगा

मुरादाबाद, 17 सितम्बर (हि.स.)। श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार 18 सितंबर से होगा। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर को प्रातः 11:44 से शुरू होगी और इसका समापन 18 सितंबर को प्रातः 8:04 पर होगा। भाद्रपद चतुर्दशी का व्रत 17 सितंबर को होगा और उदयातिथि के आधार पर भाद्रपद पूर्णिमा का स्नान और दान 18 सितंबर को होगा। ऐसे में 18 सितंबर को ही पूर्णिमा और प्रतिपदा का श्राद्ध किया जाएगा।

साल में श्राद्ध कब-कब कर सकते हैं

पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि एक साल की 12 अमावस्याएं, 12 संक्रांतियों, 16 दिन के पितृ पक्ष बताए गए हैं, जिनमें श्राद्ध किया जा सकता है। अगर श्राद्ध पक्ष में भी तिथि याद न होने के लिए चलते पितरों को श्रृद्धांजलि नहीं दे पा रहे हैं तो सर्वपितृ अमावस्या पर श्राद्ध करने से पितरों को तृप्ति मिलती है।

पितृ पक्ष का महत्व

पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि पितृ पक्ष हिंदुओं के लिए अपने पूर्वजों को सम्मान देने और परिवार की भलाई और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद लेने का समय है। इस अवधि के दौरान श्राद्ध अनुष्ठान करने से पूर्वजों की आत्माओं को शांति और मुक्ति मिलती है, अपने वंशजों को खुशी और सफलता का आशीर्वाद देते हैं।

इस बार पितृ पक्ष तिथियां तिथि व दिन वार

पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि पितृ पक्ष 18 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस साल पितृ पक्ष में श्राद्ध की तिथियां व दिन निम्न हैं।

18 सितंबर, बुधवार :पूर्णिमा/प्रतिपदा श्राद्ध

19 सितंबर, गुरुवार : द्वितीया श्राद्ध

20 सितंबर, शुक्रवार : तृतीया श्राद्ध

21 सितंबर, शनिवार : चतुर्थी श्राद्ध

22 सितंबर, रविवार : पंचमी श्राद्ध

23 सितंबर, सोमवार :षष्ठी व सप्तमी श्राद्ध

24 सितंबर, मंगलवार : अष्टमी श्राद्ध

25 सितंबर, बुधवार : नवमी श्राद्ध

26 सितंबर, गुरुवार : दशमी श्राद्ध

27 सितंबर, शुक्रवार : एकादशी श्राद्ध

29 सितंबर, रविवार : द्वादशी श्राद्ध

30 सितंबर, सोमवार : त्रयोदशी श्राद्ध

1 अक्टूबर, मंगलवार : चतुर्दशी श्राद्ध

2 अक्टूबर, बुधवार : अमावस्या श्राद्ध (सर्व पितृ अमावस्या)

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

The post पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को appeared first on cliQ India Hindi.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now