Top News
Next Story
NewsPoint

Kamindu Mendis ने तोड़ा Joe Root का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में सेंचुरी ठोक किया ये कारनामा

Send Push
image

श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL vs NZ 2nd Test) के बीच गाले क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने शानदार शतक ठोककर इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, मेंडिस न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ने के बाद साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए। मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 147 बॉल का सामना करके अपनी सेंचुरी पूरी की जो कि साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में उनके बैट से निकली पांचवी सेंचुरी है। वहीं रूट ने साल 2024 में अब तक 4 सेंचुरी बनाई है। इस लिस्ट में ओली पोप, शुभमन गिल, और केन विलियमसन भी तीन-तीन शतक बनाकर टॉप-5 में मौजूद हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले कामिन्दु मेंडिस के टेस्ट करियर का आठवां पचास प्लस स्कोर देखने को मिला था जिसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए थे, जिन्होंने डेब्यू के बाद लगातार आठ मैच में आठ पचास प्लस स्कोर बनाए।

Kamindu Mendis becomes the leading century getter in Tests in 2024. - 5 hundreds from just 12 innings. pic.twitter.com/ebpEFNdiE9

mdash; Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024

बात करें अगर गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक यहां मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 135 ओवर का सामना करके 5 विकेट के नुकसान पर 445 रन ठोक दिये हैं। श्रीलंका के लिए कामिन्दु मेंडिस (113) और कुसल मेंडिस (19) की जोड़ी बैटिंग कर रही है। ग्लेन फिलिप्स ने टीम के लिए 3 विकेट चटकाए हैं। वहीं कप्तान टिम साउदी ने एक विकेट अपने नाम किया है।

टीमें

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ#39;रूर्के।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now