Top News
Next Story
NewsPoint

IRE vs SA 3rd ODI: इंटरनेशनल मैच में दिखा गज़ब नज़ारा, साउथ अफ्रीका के लिए बैटिंग कोच JP Duminy ने की फील्डिंग

Send Push
JP Duminy Fielding Video: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका (IRE vs SA 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते सोमवार, 7 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां एक बेहद ही गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी (JP Duminy) अपनी टीम के लिए फील्डिंग करते नज़र आए। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना आयरलैंड की इनिंग के 50वें ओवर में घटी। अबू धाबी के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर काफी गर्मी थी जिस वजह से फील्डिंग टीम यानी साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए। ऐसे में टीम के बैटिंग कोच डेपी डुमिनी को मैदान पर बतौर फील्डर आना पड़ा और उन्होंने एक बार फिर अपने देश के लिए फील्डिंग की। गौरतलब है कि तीसरे मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में सिर्फ 13 खिलाड़ी ही मौजूद थे। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए थे। वहीं ऑलराउंडर वियाम मुल्डर भी निजी कारणों की वज़ह से वापस स्वदेश लौट गए थे। यह भी एक कारण है जिस वजह से इंटनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच को फील्डिंग करने मैदान पर उतरना पड़ा। Coach JP Duminy fielding for South Africa pic.twitter.com/DTppCnT2Cz — cricket station (@ShayanR84472894) October 7, 2024 ये भी जान लीजिए कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार ये बिल्कुल भी गलत नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट के नियम कहते हैं कि अगर एक टीम में खिलाड़ियों के बदले फील्डिंग करने के लिए अतिरिक्त खिलाड़ियों की कमी होती है तो ऐसे में कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी ऐसा करते हैं। Also Read: Funding To Save Test Cricketबात करें अगर आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए तीसरे वनडे की तो यहां आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रनों से हराकर मैच जीता, हालांकि इसके बावजूद ये सीरीज 2-1 से साउथ अफ्रीका के नाम रही।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now