Top News
Next Story
NewsPoint

Dinesh Chandimal ने 16वां टेस्ट शतक जड़कर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

Send Push
image

श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़क इतिहास रच दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे चांदीमल ने अपने करियर का 16 टेस्ट शतक लगाया। वहीं गाले में छठा और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले पहला शतक है। चांदीमल ने 208 गंदों में 16 चौकों की मदद से 116 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।

न्यूजीलैंड नौवीं टीम है, जिसके खिलाफ चांदीमल ने टेस्ट शतक लगाया है। वह श्रीलंका पांचवें औऱ दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9 अलग-अलग टीमों के खिलाफ शतक लगाया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ, मार्वन अट्टापट्टू, राहुल द्रविड़, एडम गिलक्रिस्ट, महेला जयवर्धन, जैक कैलिस, गैरी कस्टर्न, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा, यूनिस खान,एंजेलो मैथ्यूज और केन विलियमसन ने ही यह कारनामा किया था।

इसके अलावा वह श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तिलकरत्ने दिलाशन, मार्वन अट्टापट्टू, दिमुथ करुणारत्ने औऱ एंजेलो मैथ्यूज की बराबरी की। इन सभी खिलाड़ियों में 16-16 टेस्ट शतक लगाए हैं।

बता दें कि चांदीमल ने नंबर 3 से लेकर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाया है।

Test Centuries against 9 Different Countries Sachin Tendulkar Steve Waugh M Atapattu Rahul Dravid Adam Gilchrist M Jayawardene Jacques Kallis Gary Kirsten Brian Lara Ricky Ponting Kumar Sangakkara Younis Khan Angelo Mathews Kane Williamson hellip; pic.twitter.com/1dpqY4C5TJ

mdash; (@Shebas_10dulkar) September 26, 2024

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। जिसके बाद चांदीमल ने दिमुथ करुणारत्ने के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े, वहीं तीसरे विकेट के लिए मैथ्यूज के साथ मिलकर 97 रन की साझेदारी की।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now