Top News
Next Story
NewsPoint

10 साल की अवधि में इन 4 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, निवेशक बन गए मालामाल

Send Push
लॉन्ग टर्म (Long term Investment) में बड़ा फंड एकत्रित करने के लिए म्यूचुअल फंड एक प्रभावशाली विकल्प है. बड़ा फंड (Mutual Fund) बनाने के लिए कई निवेशक लॉन्ग टर्म में इसमें निवेश करके जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं.हालांकि ऐसी भी कई म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Investment Schemes) हैं जिन्होंने लॉन्ग टर्म में भी ज्यादा रिटर्न नहीं दिया. इसलिए निवेश करने से पहले आप जिस फंड में पैसा लगा रहे हैं उसके लिए वित्तीय सलाहकार से जानकारी ली जा सकती है.आज हम आपको इससे चार म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले दस सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न कमा कर दिया. कई फंड्स ने तो निवेशकों के दस लाख रुपयों के 69 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बना दिया. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंडएम्फी के आंकड़ों के अनुसार क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Quant Infrastructure Fund) ने निवेशकों को निवेशकों को पिछले दस साल की अवधि में जबरदस्त रिटर्न कमा कर दिया. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के डायरेक्ट प्लान में दस साल पहले 10 लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे 69.07 लाख रुपये बन गए. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंडआदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund) के डायरेक्ट प्लान में निवेश करने वाले निवेशकों को भी पिछले दस साल में जबरदस्त रिटर्न मिला. इस फंड ने 10 साल में निवेशकों को 20.37 प्रतिशत का रिटर्न दिया. यानी यदि किसी निवेशक ने इस स्कीम में दस लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो उन्हें 63.85 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त होता. फ्रेंकलिन बिल्ड इंडिया फंडफ्रेंकलिन बिल्ड इंडिया फंड (Franklin Build India Fund) फंड ने भी निवेशकों को दस साल की अवधि में 21.22 प्रतिशत का रिटर्न कमा कर दिया. दस साल में ही इस स्कीम ने निवेशकों के दस लाख को 68.50 लाख रुपये बना दिया. इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंडइंवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Invesco India Infrastructure Fund) के डायरेक्ट प्लान ने निवेशकों को पिछले 10 साल में 20.50 प्रतिशत जबरदस्त रिटर्न कमा कर दिया. दस साल पहले इस स्कीम में 10 लाख रुपये का निवेश करने वालों के 64.54 लाख रुपये बन गए.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now