Top News
Next Story
NewsPoint

इन 5 LargeCap Stocks को 39 एक्सपर्ट्स ने खरीदने को कहा, देंगे 45% तक प्रॉफिट, PSU का नाम भी शामिल

Send Push
नई दिल्ली: पिछले 6 दिन की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में फिर से सुधार देखने को मिला है. सेंसेक्स 350 अंक से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 81,400 के पार पहुंचकर व्यापार रहा है, जबकि निफ्टी 130 अंक चढ़कर 24,900 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार में यह तेजी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अच्छी बढ़त मिलने के बाद आई है. दरअसल, राज्य की 90 सीट में से 49 सीटों पर BJP आगे चल रही है, जबकि 35 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं. बेशक बाजार देर-सवेर अपना बैलेंस बना लेगा. लेकिन सवाल यह है कि इस दौर में एक निवेशक होने के नाते आपको क्या करना चाहिए. जानकारों का मानना है कि इस समय ज्यादातर लॉर्ज-स्पेस में बने रहना चाहिए. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लॉर्ज कैप सेगमेंट का प्रदर्शन नहीं गिरेगा. लेकिन लॉन्ग टर्म में लॉर्ज-कैप ज्यादा संपत्ति बनाते हैं और गिरावट के दौर में ज्यादा नुकसान नहीं होता है. ऐसे में हम आपको 5 स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर कम से कम 10 मार्केट एनालिस्ट का रिकमंडेशन आया है. एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड यानी LIC के शेयरों पर 16 मार्केट एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है. संयुक्त रूप से इनका कहना है कि इस स्टॉक को खरीदना चाहिए, आगामी भविष्य में अपने निवेशकों को 45 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. LIC का मार्केट कैप 588,857 करोड़ रुपये है. Canara Bank Ltdवहीं, सरकार के स्वामित्व वाले Canara Bank पर 15 एनालिस्ट ने बाय रेटिंग दी है. अगले कुछ समय में केनरा बैंक के शेयर 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हासिल कर सकते हैं. इसका बाजार मूल्यांकन 93,872 करोड़ रुपये हैं. Reliance Industries Ltd इसके बाद, एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी Reliance Industries पर 30 मार्केट एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है. यह स्टॉक कुछ महीने में 38 फीसदी से अधिक मुनाफा देने की क्षमता रखता है. RIL का मार्केट कैप 1,854,928 करोड़ रुपये है. Maruti Suzuki India Ltd वहीं, ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki India पर 39 एक्सपर्ट्स ने खरीद रेटिंग दी है. यह स्टॉक अपने निवेशकों को 37 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 393,868 करोड़ रुपये है. SBI Life Insurance Company Ltdइसके बाद, भारतीय स्टेट बैंक की सब्सिडरी SBI Life Insurance Company पर 31 एनालिस्ट की Strong Buy रेटिंग आई है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर 37 फीसदी तक का मुनाफा देने की क्षमता रखते हैं. इसका मार्केट कैपिटल 179,139 करोड़ रुपये है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now