Top News
Next Story
NewsPoint

Apple की नौकरी छोड़कर शुरू किया खुद का बिजनेस, आज हैं 9000 करोड़ रुपये के मालिक, जानिए कौन हैं निर्मित पारेख

Send Push
निर्मित पारेख Apna नाम के प्लेटफॉर्म के सीईओ और फाउंडर हैं. निर्मित पारेख कभी एप्पल कंपनी में नौकरी किया करते थे लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस करने का सोचा. आज निर्मित पारेख पूरे 9,000 करोड़ रुपये की कंपनी "अपना" (Apna) चला रहे हैं. आइए जानते हैं निर्मित पारेख की सक्सेस स्टोरी के बारे में. 21 साल की उम्र से पहले ही शुरू किया पहला स्टार्टअपनिर्मित पारेख मुंबई के एक साधारण से परिवार में जन्मे थे. बचपन से ही निर्मित को टेक्नोलॉजी में काफी रुचि थी. 7 साल की उम्र में ही निर्मित ने एक डिजिटल घड़ी बनाई थी और 13 साल की उम्र में निर्मित ने रोबोटिक्स की प्रोग्रामिंग सीख ली थी. 21 साल की उम्र में निर्मित ने निरमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी.टेक किया. आपको बता दें कि 21 साल की उम्र से पहले ही निर्मित ने एक स्टार्टअप शुरू किया था, जिसका नाम इनकोन टेक्नोलोजिस थी. यह कंपनी बाढ़ प्रबंधन के लिए समाधान तैयार करती थी.इसके बाद निर्मित ने Cruxbox नाम से एक और कंपनी शुरू की. निर्मित इंटेल कंपनी में डेटा एनालिटिक्स के डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं. इस दौरान निर्मित ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया. एमबीए की डिग्री लेने के बाद निर्मित एप्पल में नौकरी करने लगे. एप्पल में निर्मित ने आईफोन की प्रोडक्‍ट और स्‍ट्रैटेजी टीम में काम किया. नौकरी छोड़कर शुरू किया Apna प्लेटफॉर्मनिर्मित ने एप्पल की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. निर्मित का उद्देश्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना था, जो असंगठित ब्लू-कॉलर सेक्टर के कामगारों को नियोक्ताओं से जोड़ सके. ऐसे में ब्लू-कॉलर जॉब सेक्टर की समस्याओं को देखते हुए निर्मित ने भारत में अपना प्लेटफॉर्म की शुरुआत की. निर्मित ने अपना की शुरुआत कोरोना के आने से ठीक पहले की थी.Apna प्लेटफॉर्म के शुरू होते ही 22 महीनों के अंदर अंदर Apna भारत का सबसे युवा यूनिकॉर्न बन गया. आज अपना प्लेटफॉर्म की कीमत 9000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. अपना ऐप पर 1,50,000 से भी ज्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड हैं. इनमें अनअकैडमी, बिगबास्केट, ल‍िस‍ियस, वाइटहैट जून‍ियर, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, डेल्‍हीवेरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now