Top News
Next Story
NewsPoint

Tata ग्रुप की कम्पनी ने कर दिया मालामाल, 5 साल में बरसाया छप्परफाड़ पैसा

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय स्टॉक मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस कंपनी के शेयरों ने न केवल निवेशकों को करोड़पति बनाया है बल्कि इसके शेयरों की कीमत भी आसमान छू रही है. वर्तमान में ट्रेंट के शेयर की कीमत 7379 रुपये है जो पिछले 5 साल में 5 गुना बढ़ गई है. ट्रेंट लिमिटेड ने निवेशकों को एक लाख रुपये को करीब 7.5 करोड़ रुपये में बदलने का कारनामा किया है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों ने करीब 146 फीसदी रिटर्न दिया है. यदि आपने 1 जनवरी को इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह राशि 2.46 लाख रुपये हो चुकी होती. यानी मात्र 9 महीनों में आपको 1.46 लाख रुपये का लाभ मिल चुका होता. पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों पर पैसा की बारिश कर दी है जिसमें 1400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 5 साल पहले यदि आपने ट्रेंट के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उनकी वैल्यू 15 लाख रुपये हो चुकी होती. इतना रिटर्न किसी भी अन्य निवेश स्कीम में नहीं मिलता. ट्रेंट लिमिटेड का आईपीओ 1 जनवरी 1999 को आया था, जब इसकी कीमत मात्र 9.87 रुपये थी. अब लगभग 25 साल में इसकी कीमत बढ़कर 7379 रुपये हो गई है जिससे इसने 74662 फीसदी का रिटर्न दिया है. यदि आपने 25 साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज वह राशि बढ़कर करीब 7.5 करोड़ रुपये हो गई होती. टाटा ग्रुप की यह कंपनी एक रिटेल कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1998 में मुंबई में हुई थी. कंपनी के कई प्रसिद्ध फैशन ब्रांड जैसे Westside, Zudio, Utsa, Samoh, Misbu और Star Bazaar हैं. इसके पास 890 से ज्यादा स्टोर हैं और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 4 हजार करोड़ रुपये का रहा है. पिछले 5 साल में कंपनी की कमाई करीब 5 गुना बढ़ गई है जो साल 2019 में 2671 करोड़ रुपये थी और 2024 में बढ़कर 12664 करोड़ रुपये हो गई है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now