Top News
Next Story
NewsPoint

टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट, JLR का कम प्रोडक्शन और रेटल सेल मे गिरावट का दिखा असर

Send Push
नई दिल्ली: कारोबार के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर मार्केट में बढ़त दिखाई है. सेंसेक्स 145 अंक या 0.18% की बढ़ोतरी के साथ 81,195.85 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 24 अंक या 0.01% के उछाल के साथ 24,819.35 पर ओपन हुआ. आज बाजार में यह तेजी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के सेकेंड क्वार्टर और आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के फैसले के से पहले आई है. इसी बीच टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. 900 रुपये के लेवल पर पहुंचा स्टॉक दरअसल, टाटा मोटर्स की सब्सिडरी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने रिटेल सेल में 3% की गिरावट दर्ज की है, जिसके बाद टाटा मोटर्स के शेयर 3% गिरकर 901 रुपये के निचले स्तर पर आ गए. वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1,03,108 यूनिट्स की बिक्री हुई. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा बिक्री 2,14,288 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल 3% अधिक है. JLR का प्रोडक्शन 7 प्रतिशत गिराजारी वित्त साल की दूसरी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का प्रोडक्शन 86,00 यूनिट हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी कम है. प्रोडक्शन कम होने के पीछे की वजह प्रीमियम एल्युमीनियम के सप्लायर्स की ओर से सप्लाई संबंधी समस्याएं थीं, जिससे कई उपकरण निर्माता प्रभावित हुए हैं. पिछले एक महीने 12 प्रतिशत गिरा शेयर बता दें कि पिछले पांच करोबारी सत्रों में टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 7 फीसदी गिरे हैं, जबकि 1 महीने के दौरान इसमें 12 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. 6 महीने में 10 फीसदी का नुकसान हुआ है. हालांकि इन गिरावटों के बावजूद एक साल में इसने अपने निवेशकों को लगभग 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल के लॉन्ग टर्म में इंवेस्टर्स को 650 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now