Top News
Next Story
NewsPoint

20 साल की उम्र में शुरू किए गए बिजनेस से मिली असफलता, जानिए फिर कैसे खड़ी कर दी करोड़ों रुपये की ज्वेलरी कंपनी

Send Push
अपनी जिंदगी में हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है. अच्छा पैसा कमाने के लिए कई लोग खुद का बिजनेस शुरू करते हैं. बिजनेस को शुरू करना भी कोई आसान काम नहीं होता है. एक अच्छा बिजनेस खड़ा करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. साथ में कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे कारोबारी की कहानी के बारे में बताएंगे, जिसने कभी अपना बिजनेस मसाले बेचने से शुरू किया था लेकिन आज यह शख्स कई हजार करोड़ रुपये की कंपनी का मालिक हैं. हम बात कर रहे हैं एमपी अहमद (MP Ahammed) की. एमपी अहमद मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold and Diamonds) के संस्थापक है. आइए जानते हैं एमपी अहमद की बिजनेस की कहानी के बारे में. 20 साल की उम्र में शुरू किया मसालों का बिजनेसएमपी अहमद केरल के रहने वाले हैं. 20 साल की उम्र में ही एमपी अहमद ने कारोबारी की दुनिया में कदम रख दिया था. 1979 में एमपी अहमद ने मसालों के बिजनेस से अपना कारोबार शुरू किया. केरल के कोझीकोड में उन्होंने काली मिर्च, धनिया और नारियल का बिजनेस शुरू किया लेकिन जल्द ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया कि उनका यह मसालों का बिजनेस चलने वाला नहीं हैं. ऐसे में अहमद ने अपना बिजनेस बंद कर दिया और मार्केट रिसर्च करना शुरू कर दिया. प्रॉपर्टी बेचकर शुरू किया मालाबार गोल्ड और डायमंडअहमद ने पाया कि उनके जन्‍मस्‍थान मालाबार में लोग निवेश और उत्‍सव दोनों ही मौकों के लिए गोल्ड पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. इसी को देखते हुए एमपी अहमद ने ज्वेलरी बिजनेस करने का सोचा. एमपी अहमद के लिए ज्वेलरी का बिजनेस करना इतना आसान नहीं था. इस बिजनेस के लिए काफी ज्यादा निवेश की जरूरत थी. ऐसे में अहमद ने अपनी प्रॉपर्टी बेची और 50 लाख रुपये के निवेश से साल 1993 में मालाबार गोल्ड और डायमंड की शुरुआत की. अपने इस बिजनेस की शुरुआत अहमद ने एक छोटी सी दुकान के साथ की.अहमद अपनी दुकान में गोल्‍ड बार खरीदकर और खुद ज्‍वेलरी बनाकर बेचते थे. धीरे-धीरे अहमद की दुकान चलती गई और अहमद के ग्राहक बढ़ने लगे. इसके बाद उन्होंने तिरूर और थेलिचेरी में दो और स्टोर खोलें और कोझिकोड में भी उन्होंने पुराना स्‍टोर बंद करके साल 2015 में 4 हजार वर्गफुट में नया स्टोर खोला. साल 1999 में अहमद ने बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वैलरी बेचनी शुरू की, जिससे लोगों लोगों का भरोसा बढ़ा और उनका बिजनेस सफल हो गया. आज एमपी अहमद की मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी की कीमत 27 हजार करोड़ रुपये है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now