Top News
Next Story
NewsPoint

Success Story: बिजनेस करने के लिए छोड़ी अच्छी-खासी नौकरी, आज हैं 50,000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

Send Push
आज हम आपको एक ऐसे इंसान की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी पत्नि से पैसे उधार लेकर बिजनेस शुरू किया लेकिन आज यह शख्स करोड़ों रुपये की कंपनी का मालिक है. हम बात कर रहे हैं भारतीय अरबपति संजीव बिकचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) के बारे में. संजीव बिकचंदानी आज 50 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस चला रहै है. संजीव बिकचंदानी इन्फो एज इंडिया लिमिटेड (Info Edge India Ltd) के फाउंडर हैं. इन्फो एज इंडिया लिमिटेड नौकरी डॉट कॉम (naukri.com) और जीवनसाथी डॉट कॉम (jeevansathi.com) जैसी वेबसाइट्स को कॉर्पोरेट करती है. आइए जानते हैं संजीव बिकचंदानी की कहानी के बारे में.संजीव बिकचंदानी ने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से अपनी पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद वह साल 1989 में अपनी पहली नौकरी करने लगे. संजीव की पहली नौकरी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के साथ की. नौकरी करने के एक साल बाद ही उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया. संजीव की सफलता के पीछे उनकी पत्नी सुरभि का बहुत बड़ा हाथ है. सुरभि एक अच्छी कंपनी में जॉब करती थी. ऐसे में संजीव के नौकरी छोड़ने के बाद सुरभि ने घर की सारी जिम्मेदारी को संभाला. साल 1990 में नौकरी छोड़ने के बाद संजीव ने अपने पिता के गैरेज में सेकेंड हैंड कंप्यूटर और घर के पुराने फर्नीचर के साथ इन्फो एज (इंडिया) की शुरुआत की. शुरुआत में संजीव के बिजनेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे संजीव को सफलता मिलती चली गई. साल 1997 में संजीव ने नौकरी डॉट कॉम की शुरुआत की और साल 2004 में जीवनसाथी डॉट कॉम की शुरुआत की. वहीं साल 2008 में shiksha.com वेब पोर्टल की भी शुरुआत की.आज संजीव बिकचंदानी देश के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हैं. संजीव की कुल नेटवर्थ करीब 19,000 करोड़ रुपये है. वहीं संजीव की कंपनी इन्फो एज इंडिया का मार्केट कैप 57,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now