Top News
Next Story
NewsPoint

लखनऊ : धान खरीद के लिए 4,000 क्रय केंद्र स्थापित, पश्चिमी यूपी में मंगलवार से खरीद

Send Push

लखनऊ, 30 सितंबर . एक अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हो जाएगी. लखनऊ संभाग के जनपदों में अलग-अलग तिथियों में खरीद होगी. हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में एक अक्टूबर तथा लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ एक नवंबर को खरीद होगी.

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,300 रुपये और धान ग्रेड ‘ए’ का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. किसानों को धान की उतराई, छनाई और सफाई की मद में 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य खरीद एजेंसियों के कुल 4,000 खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है. खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए एक सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गया था. प्रदेश के जनपदों में 30 दिन में अब तक लगभग 32,000 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है.

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये व धान ग्रेड ‘ए’ का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4,000 खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है और औसत उत्पादन लगभग 43.36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. यह खरीद पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,आगरा, अलीगढ़ और झांसी संभाग में होगी.

वहीं, लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में भी धान खरीद इसी अवधि में होगी.

एससीएच/एबीएम

The post लखनऊ : धान खरीद के लिए 4,000 क्रय केंद्र स्थापित, पश्चिमी यूपी में मंगलवार से खरीद first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now