Top News
Next Story
NewsPoint

पेइचिंग सांस्कृतिक मंच का सफल आयोजन

Send Push

बीजिंग, 23 सितंबर . पेइचिंग सांस्कृतिक मंच-2024 का 19 से 21 सितंबर तक सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. 70 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 800 से ज्यादा मेहमानों ने चीन की राजधानी पेइचिंग में सांस्कृतिक विकास में मिली नई उपलब्धियों को साझा किया और सहमति कायम की.

मंच पर चीनी-विदेशी सांस्कृतिक आदान-प्रदान रिपोर्ट (2023) जारी की गयी. इसके अनुसार पिछले साल चीन और विदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान में प्रगति मिली.

यूनेस्को की पूर्व महानिदेशक इरीना बोकोवा ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक अनवरत विकास में संस्कृति की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. इसमें चीन ने आदर्श मिसाल कायम की है. दुनिया के साथ सांस्कृतिक निर्माण और विकास में अनुभव साझा करने में चीन की जिम्मेदारी है.

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के प्रमुख काओ श्यांग ने विभिन्न देशों से सांस्कृतिक विविधता से वर्तमान समस्याओं को हल करने का अनुभव प्राप्त करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि आपसी सम्मान और आपसी सीख से विश्व सभ्यताओं का उद्यान और रंगीन होगा. मंच पर चीनी और विदेशी मेहमानों ने सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण और विकास पर भी गहन रूप से विचार-विमर्श किया. चीनी सांस्कृतिक विरासत विनिमय केंद्र के प्रमुख थान फिंग ने कहा कि सांस्कृतिक विरासतों के व्यापक आदान-प्रदान से मानव आधुनिकीकरण की प्रक्रिया बढ़ायी जाएगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post पेइचिंग सांस्कृतिक मंच का सफल आयोजन first appeared on indias news.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now