Top News
Next Story
NewsPoint

एयर मार्शल एसपी धारकर बने वायुसेना उपप्रमुख

Send Push

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर . एयर मार्शल एसपी धारकर ने गुरुवार को वायुसेना मुख्यालय में भारतीय वायुसेना उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख, एयर मार्शल एसपी धारकर ने 1985 में फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था. एयर मार्शल धारकर आरआईएमसी, एनडीए, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और यूएस एयर वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक वह वायु सेना की महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन लड़ाकू इकाई की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने डिफेंस स्पेस एजेंसी के पहले महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया है.

भारतीय वायुसेना उपप्रमुख (वीसीएएस) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह ईएसी के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे. वायु सेना उप प्रमुख, एयर मार्शल एसपी धारकर प्रसिद्ध लड़ाकू पायलट रहे हैं. उन्होंने वायु सेना के पूर्व उप प्रमुख एपी सिंह का स्थान लिया है.

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह अब भारतीय वायुसेना के प्रमुख बन चुके हैं. नए वायुसेना प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद एसपी धारकर ने अपना नया पदभार संभाला है. एसपी धारकर 3,600 घंटे से ज़्यादा उड़ान भरने वाले एक अनुभवी लड़ाकू पायलट हैं. वे राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और एयर वॉर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. वह एक योग्य उड़ान प्रशिक्षक, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग प्रशिक्षक और परीक्षक हैं. वह वायु सेना परीक्षक भी रहे हैं.

अपने लंबे एवं शानदार करियर के दौरान एयर मार्शल धारकर ने एक फ्रंटलाइन लड़ाकू स्क्वाड्रन और एक लड़ाकू उड़ान प्रशिक्षण प्रतिष्ठान की कमान संभाली है.

एयर मार्शल धारकर के पास रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और एयर वारफेयर कॉलेज, सिकंदराबाद में मध्यम और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों के लिए व्यावसायिक सैन्य शिक्षा आयोजित करने का अनुदेशात्मक अनुभव भी है.

उन्होंने वायु सेना मुख्यालय में सहायक वायुसेनाध्यक्ष (प्रशिक्षण) तथा पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में वायु रक्षा कमांडर के पद पर कार्य किया है. वह पिछले दो वर्षों से पूर्वी वायु कमान के प्रमुख थे.

जीसीबी/एबीएम

The post first appeared on .

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now