City
Next Story
NewsPoint

दिल्ली: DTC बसों से हटाए जाएंगे अरविंद केजरीवाल के पोस्टर, जानिए मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला

Send Push
नई दिल्ली: मैं लेन में ड्राइविंग कर रही हूं, कृपया बस लेन को फ्री रखें... दिल्ली की डीटीसी बसों के पीछे लगे एक पोस्टर ये लाइन आपने पढ़ी होंगी। उस पोस्टर में इस लाइनों के अलावा कैलाश गहलोत के साथ ही अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी लगी हुई है।हालांकि इस तस्वीर को हटाने का फरमान जारी हो गया है। दरअसल अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से एक फैसला जारी किया गया है। जिसमें डीटीसी बसों और डिपो से अरविंद केजरीवाल के फोटो वाले सभी पोस्टर हटाने को कहा गया है।इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है। यह एक रूटीन है। जो विभाग नेतृत्व में किसी भी बदलाव के बाद करता है। बसों पर पोस्टर उस समय के थे जब केजरीवाल सीएम थे अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उनके पास सरकार में कोई पद नहीं है इसलिए हम बसों पर कोई राजनीतिक या आप के राष्ट्रीय संयोजक का फोटो नहीं रख सकते हैं। जब बसों से केजरीवाल के पोस्टर हटाने के फैसले पर दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अब किसकी लगेगी तस्वीर?अरविंद केजरीवाल की तस्वीर हटाने के बाद वहां पर किसकी तस्वीर लगाई जाएगी। इसके बारे में उस अधिकारी ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है, हो सकता है कि बसों पर कोई भी पोस्टर नहीं लगाया जाए। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर 2024 को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को सौंपा। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना। वहीं आतिशी ने 21 सितंबर 2024 को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई जिसके बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now