Automobile
Next Story
NewsPoint

ADAS और 1250 Kg पेलोड क्षमता के साथ Euler STORM EV इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर एलसीवी लॉन्च, देखें कीमत-खासियत

Send Push
Euler STORM EV Price Features Range: ऑयलर मोटर्स ने इलेक्ट्रिक लाइट कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में ऐसा धांसू प्रोडक्ट पेश किया है, जो कि ग्राहकों की सारी उम्मीदें पूरी करते हुए इंटरसिटी और इंट्रासिटी माल ढोने के काम को आसान बनाता है। जी हां, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता ऑयलर मोटर्स ने 1250 किलोग्राम भार क्षमता और 140 किलोमीटर से लेकर 200 किलोमीटर तक की सिंगल चार्जिंग बैटरी रेंज के साथ दो नए इलेक्ट्रिक कार्गो वाहन स्टॉर्म ईवी लॉन्च किए हैं, जिसमें सेगमेंट में पहली बार अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की खूबियां मिलती हैं। साथ ही इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कार में मौजूद काफी सारे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। कीमतें कितनीऑयलर मोटर्स के नए इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वीइकल्स की कीमतों की बात करें तो इसके स्टॉर्म ईवी लॉन्ग रेंज 200 (इंटरसिटी) की एक्स शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये और स्टॉर्म ईवी टी1250 (इंट्रासिटी) की एक्स शोरूम प्राइस 8.99 लाख रुपये है। इनमें 11 एलसीवी सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। इन दोनों वाहनों की पेलोड क्षमता 1250 किलोग्राम है, जो ऑयलर मोटर्स के 4-व्हीलर लाइट कॉमर्शियल वीइकल (एलसीवी) सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री सुनिश्चित करता है। स्टॉर्म ईवी लॉन्ग रेंज 200 की खास बातेंऑयलर मोटर्स के नए प्रोडक्ट स्टॉर्म ईवी लॉन्ग रेंज 200 को इंटरसिटी इस्तेमाल के लिए पेश किया गया है। 10 फीट की बॉडी लंबाई, 330 सीएफटी की वॉल्यूमिट्रिक कैपसिटी और 8-लीफ रियर सस्पेंशन इसे सभी प्रकार के माल की आसान ढुलाई योग्य बनाता है। इस एलसीवी की सिंगल चार्ज रेंज 200 किलोमीटर की है। जो लोग 200 किलोमीटर के आस-पास के शहरों, जैसे कि दिल्ली-जयपुर या चेन्नै-वेल्लोर के बीच सामान ढोने के लिए इलेक्ट्रिक एलसीवी देख रहे हैं, उनके लिए ऑयलर मोटर्स की लेटेस्ट ऑफरिंग बेहतर प्रोडक्ट है। चूंकि इसमें सीसीएस फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी शामिल है, जो केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, ऐसे में लोगों को और सहूलियत मिलती है। स्टॉर्म ईवी टी1250 की खास बातें स्टॉर्म ईवी टी1250 को इंट्रासिटी, यानी एक शहर के अंदर ही उपयोग के लिए पेश किया गया है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 140 किलोमीटर तक की है। इसकी बॉडी लंबाई 8.2 फीट है और यह 220 और 260 सीएफटी जैसे दो वॉल्यूमिट्रिक क्षमता ऑप्शन में उपलब्ध है, जिससे यह शहरी माल ढुलाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें डीसी001 फास्ट-चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। यह मॉडल 2 वेरिएंट में आता है, जिसमें एक डेंस और रेगुलर लोड और दूसरा आर्मर्ड वेरिएंट, जो मोर्टार, लकड़ी और भारी सिलिंडर जैसी चीजों को ढोने के लिए डिजाइन किया गया है। कंफर्ट और सेफ्टी का खास खयालऑयलर मोटर्स ने स्टॉर्म ईवी के रूप में अपने नए लाइट कॉमर्शियल वाहनों को बेहतरीन डिजाइन, कंफर्ट और सेफ्टी समेत काफी सारी खूबियों के साथ के साथ पेश किया है। इसमें बिना गैप वाली सीटें, बेहतर आराम और एर्गोनोमिक सपोर्ट, फ्रंट और रियर में इंटेलिजेंट सिक्वेंशियल लाइट्सस, स्टीयरिंग माउंड कंट्रोल्स और लॉन्ग रेंज 200 वेरिएंट में ड्राइवर की सुविधा के लिए एसी भी दी गई है। इसमें एडैस के तहत नाइट विजन असिस्ट और फ्रंट और रिवर्स कैमरा टक्कर अलर्ट जैसी खूबियां शामिल हैं। image 10 इंच की स्क्रीन और नैविगेशन सपोर्टस्टॉर्म ईवी में 7 इंच से लेकर 10 इंच तक की स्क्रीन दी गई है, जो कि सेगमेंट फर्स्ट फीचर है और यह नैविगेशन, अलर्ट और एंटरटेनमेंट सपोर्ट करता है। ऑयलर मोटर्स 1GB प्रति दिन का फ्री डेटा भी दे रही है, जिससे कनेक्टेड वाहन का अनुभव और बेहतर हो। बाद बाकी इसमें शेफर्ड ऐप के जरिये नजदीकी चार्जिंग स्टेशन बुक कराने की सुविधा, डिजिटल लॉक सिस्टम, एंटी-थेफ्ट लॉक, 24X7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग, डैशबोर्ड कैमरा समेत काफी सारी खूबियां हैं। बैटरी-पावर और ड्राइविंग मोडऑयलर मोटर्स का स्टॉर्म ईवी आर्करिएक्‍टरTM 200 तकनीक पर बेस्ड लिक्विड कूलिंग सुविधा वाला सेगमेंट का पहला वाहन है। यह सभी मौसम में बेहतर प्रदर्शन और बैटरी की लंबी उम्र सुनिश्चित करता है। स्टॉर्म ईवी लॉन्गरेंज 200 में 30kWh की बैटरी दी गई है। इसमें वेपर कम्प्रेशन इंजन बैटरी के लिए खास तौर पर थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम प्रदान करता है। स्टॉर्म ईवी में रेंज मोड, थंडर मोड और राइनो मोड जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जो कि अलग-अलग रोड कंडिशन में आसान और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करते हैं। स्टॉर्म ईवी में आगे और पीछे डिस्क और ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो पूरी तरह से लोड किए गए वाहन को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद करते हैं। साथ ही लोड सेंसिंग प्रोप्रोशनल वॉल्व, वैक्यूम असिस्टेड पावर ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग और 175 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी खूबियां इस कॉमर्शियल वीइकल को ड्राइविंग में आसान, कंफर्टेबल और सुरक्षित बनाते हैं। ‘ग्राहकों को रोजाना कमाई को बढ़ाने का मौका दे रहे हैं’ऑयलर मोटर्स के फाउंडर और सीईओ सौरव कुमार का कहना है कि हम 4W एलसीवी सेगमेंट में ईवी मॉडल के साथ एंट्री कर ग्राहकों की रोजाना की कमाई को बढ़ाने और उन्हें इंटरसिटी कारोबार का विस्तार करने का मौका दे रहे हैं। यह एक ऐसा सेगमेंट है जिसमें अब तक ईवी उत्पादों की कमी थी। हमारे ग्राहक बिना ज्यादा खर्च किए अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं। स्टॉर्म ईवी न केवल आईसीई वाहनों की तुलना में मूल्य समानता प्रदान करता है, बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा रेंज और सेफ्टी के साथ उन्हें मात भी देता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now