Lifestyle
Next Story
NewsPoint

World Heart Day: NBT ला रहा है 'दिल की बात' वेबिनार, कार्डियक हेल्थ, फर्स्ट एड और एडवांस हेल्थ केयर पर होगी चर्चा

Send Push
दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण सालाना दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, 2016 में कार्डियोवैस्कुलर हार्ट डिजीज (CVDs) के कारण 17.9 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई, जो वैश्विक मौतों का 31% था। इनमें से 85% मौतें दिल के दौरे और स्ट्रोक के कारण हुईं। अब जब हम 2024 में हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्ट डिजीज दुनिया के लिए कितनी गंभीर और बड़ी समस्या है। World Heart Day पर NBT ला रहा है 'दिल की बात' वेबिनारहार्ट हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेगुलर एक्सरसाइज, बैलेंस डाइट, और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसी हेल्दी हैबिट्स को अपनाकर दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। ऐसे में 29 सितंबर को मनाए जाने वाले विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2024) के मौके पर NBT आपके लिए लेकर आ रहा है ‘दिल की बात' वेबिनार, जिसमें कार्डियक हेल्थ, फर्स्ट एड और एडवांस हेल्थ केयर जैसे विषयों पर खुलकर बात होगी। कार्डियक हेल्थ, फर्स्ट एड और एडवांस हेल्थ केयर पर होगी बातदेशभर से कई नामचीन और अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट इसमें शामिल होंगे और दिल से जुड़े रोगों पर बात करेंगे। एक्सपर्ट्स न सिर्फ कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के बीच का अंतर बताएंगे, बल्कि कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली नई टेक्नोलॉजी व उपकरणों के बारे में भी जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि कैसे शुरुआत में ही बीमारी के संकेतों की पहचान कर जल्द से जल्द फर्स्ट एड के जरिए इंसान को बचाया जा सकता है। देश के टॉप कार्डियोलॉजिस्ट से जुड़ने का मौका29 सितंबर की सुबह 11 बजे NBT 'दिल की बात' वेबिनार के जरिए आपके पास नामचीन हार्ट हेल्थ एक्सपर्ट्स से जुड़ने का सीधा मौका है। वेबिनार में डॉ. विनय कुमार बहल, डॉ. नरेश कुमार गोयल, डॉ. रवि प्रकाश, डॉ संजय कुमार, डॉ कुमार राजीव, डॉ कार्तिकेय भार्गव, डॉ अजय कौल, और डॉ अमित चौधरी जुड़ेंगे। NBT 'दिल की बात' वेबिनार से कब जुड़ सकते हैं?दिल से जुड़े रोगों की विस्तृत जानकारी के लिए NBT 'दिल की बात' वेबिनार का हिस्सा बनें और खुद एक्सपर्ट से इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त कीजिए।वेबिनार 29 सितंबर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी। तो देर किस बात की है आइए स्वस्थ भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं। कैसे बन सकते हैं NBT 'दिल की बात' का हिस्‍सा?आप 'दिल की बात' वेबिनार को NBT के ऑफिशियल फेसबुक चैनल पर Facebook Live के जरिए जुड़ सकते हैं, या फिर NBT लिंक पर देख सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now