Other
Next Story
NewsPoint

मथुरा रोड से दिल्ली-फरीदाबाद जाने वाले ध्यान दें! सरिता विहार फ्लाईओवर की आज से शुरू होगी मरम्मत

Send Push
नई दिल्ली: सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम लंबे समय के बाद अब मंगलवार से शुरू होने वाला है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसे लेकर एनओसी जारी की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार पहले फेज में 30 दिन तक आश्रम से बदरपुर जाने वाली रोड पर काम किया जाएगा। इसके चलते 15-15 दिन के लिए इस तरफ के फ्लाईओवर की आधी लेन को बंद किया जाएगा। वहीं 1 नवंबर से बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाली रोड पर काम शुरू होगा। आज से शुरू होगा मरम्मत का कामट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा रोड से रोजाना लाखों लोग दिल्ली-फरीदाबाद के बीच सफर करते हैं। पीक टाइम पर यहां गाड़ियों का दबाव ज्यादा रहता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी की ओर से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम मंगलवार से चार फेज में शुरू किया जाएगा। मरम्मत के दौरान मथुरा रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रह सकता है और लोगों को जाम से जूझना भी पड़ सकता है।वहीं, पहले चरण में आश्रम से फरीदाबाद जाने वाले रोड में मरम्मत कार्य होगा, दूसरे चरण में इसी दिशा के बचे हुए आधे फ्लाईओवर का काम किया जाएगा। तीसरे और चौथे फेज में फरीदाबाद से आश्रम आने की दिशा में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इन इलाकों में ट्रैफिक रहेगा प्रभावितट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इस मरम्मत कार्य के चलते सरिता विहार, बदरपुर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, कालिंदी कुंज, ओखला, फरीदाबाद आने-जाने वालों को परेशानी हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कौन से रास्ते से जाना होगाट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आश्रम चौक से बदरपुर और फरीदाबाद जाने वाले सरिता विहार स्लिप रोड से रोड संख्या 13ए का इस्तेमाल कर आगे से यू-टर्न लेकर मथुरा रोड के रास्ते जा सकेंगे। आश्रम से नोएडा जाने वाले लोग रिंग रोड से डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं एम्स से बदरपुर या फरीदाबाद जाने वाले लोग लाला लाजपत राय मार्ग, मां आनंदमयी मार्ग और एमबी रोड के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now