Top News
Next Story
NewsPoint

एक ही एडप्टर से होंगे 3 स्मार्टफोन चार्ज, आ गई कमाल की तकनीक, जानें कीमत

Send Push
स्मार्टफोन चार्ज करते समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है। एक गलती की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है। आज हम कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके लिए नया एडप्टर खरीदने में आसानी होने वाली है। खास बात है कि इस चार्जिंग एडप्टर की मदद से एक साथ 3 स्मार्टफोन चार्ज हो सकते हैं। क्योंकि इसमें तीन पोर्ट दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फोन्स को चार्ज कर सकते हैं। तो चलिये आपको इसकी जानकारी देते हैं-Deper AI की तरफ से नया प्रोडक्ट लाया गया है। इसमें एक एडप्टर ऐसा भी दिया गया है, जिसकी मदद से एक साथ 3 स्मार्टफोन चार्ज हो सकते हैं। खास बात है कि इसमें 65W पावर सप्लाई का ऑप्शन भी दिया जाता है। SUPER POWER 65W PRO GAN के नाम से आने वाले एडप्टर को खरीदने के लिए आपको 1,999 रुपए खर्च करने होंगे। ये 2C+1A है, यानी इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट और 2 Type C पोर्ट दिए जाते हैं। बिल्ड क्वालिटी के लिहाज से भी होते हैं अच्छे साबित-कंपनी की तरफ से बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन पर भी काफी काम किया गया है। इनकी बिल्ड क्वालिटी आपको काफी अच्छी दी जाती है। यही वजह है कि इसका डिजाइन भी बिल्कुल प्रीमियम है जो काफी पसंद किया जाता है। SUPER POWER 65W GAN की कीमत 1,499 रुपए है। इसमें आपको सिर्फ एक Type C चार्जिंग पोर्ट दिया जाता है। इन दोनों ही एडप्टर की मदद से आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है।कम वॉट का कोई एडप्टर सर्च कर रहे हैं तो आप FAST CHARGING 25W GAN को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत महज 599 रुपए है। वहीं 20W का चार्जिंग एडप्टर खरीदने के लिए आपको 499 रुपए खर्च करने होंगे। बॉक्सिंग से लेकर डिजाइन तक में ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now