Top News
Next Story
NewsPoint

अर्चना पूरन सिंह सास की मौत की खबर सुनकर भी सेट पर लगाती रहीं ठहाके, एक्ट्रेस ने बताया पति का कैसा था रिएक्शन

Send Push
कभी-कभी मजबूरी में इंसान को कुछ ऐसी चीजें करनी पड़ जाती हैं, जिसकी टीस हमेशा दिल में रह जाती है। कुछ ऐसा ही अर्चना पूरन सिंह के साथ हुआ, जो कई साल से दर्शकों को हंसाती आ रही हैं। कॉमेडी आसान नहीं हैं, पर दूसरों को हंसाना और भी मुश्किल होता है। यह मुश्किल तब और बढ़ जाती है जब इंसान खुद तकलीफ में हो, पर उसे अपना दूख भूलकर दूसरों को हंसाना पड़े। अर्चना पूरन सिंह ने ऐसी ही घटना को याद किया, और बताया कि कैसे सासू मां की मौत की खबर सुनकर भी उन्हें सेट पर लोगों को हंसाना पड़ा था।लंबे समय तक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' तक से जुड़ी रहीं Archana Puran Singh इस वक्त 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन में ठहाके लगाती नजर आ रही हैं। वह कई और लाफ्टर और कॉमेडी शोज का भी हिस्सा रहीं। कई बार तो अर्चना खुलकर हंसती और लोगों को भी हंसाती नजर आईं, पर कई बार उनकी हंसी के पीछे काफी दर्द छुपा होता है। image शूट कर रही थीं अर्चना पूरन सिंह, मिली सास की मौत की खबरअर्चना ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने एक शो की शूटिंग कर रही थीं। टीम ने ज्यादातर एपिसोड शूट कर लिए थे, पर कुछ सीन्स बाकी रह गए थे। अर्चना पूरन सिंह के मुताबिक, जब वह शूट कर रही थीं, तो उसी दौरान सास की मौत की खबर मिली। इससे वह बुरी तरह टूट गईं।
सेट से निकलना चाहती थीं, इस कारण रुक गईंअर्चना ने किसी तरह अपने दर्द को दिल में दबाया। वह चेहरे पर मुस्कुराहट लिए सभी को हंसाती रहीं, शूट करती रहीं और अपना काम पूरा किया। अर्चना पूरन सिंह के मुताबिक, वह सास की मौत की खबर मिलते ही तुरंत ही सेट से निकलना चाहती थीं, पर यह सोचकर रुक गईं कि शो में प्रोड्यूसर्स का काफी पैसा और वक्त लगा है। 'पति को समझने में 15 मिनट लगे'अर्चना ने बताया, 'इंडस्ट्री में 20-30 साल बिताने के बाद आप इतने सेंसिटिव तो हो जाते हैं कि प्रोफेशनल कमिटमेंट समझ सकें। आपको पता है कि पैसा लगा है प्रोड्यूसर्स का। काम आप अधूरा छोड़कर नहीं जा सकते। मेरे पति भी समझ गए। उसको 15 मिनट लगे।' 'कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, बस हंसती रही'अर्चना ने आगे कहा, 'लेकिन मुझे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। मुझे बस इतना पता था कि माइक है। एक्शन बोला गया और मैं बस हंसती रही, हसंती रही, ठहाके लगाती रही। बाद में मैंने बोला कि ऐसी भी किसी की किस्मत होगी कि ये न्यूज सुनने के बाद किसी को जबरदस्ती हंसना पड़े?'
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now