Top News
Next Story
NewsPoint

सड़क चले खातिर बा, गाड़ी खड़ी करे खातिर ना.. लखनऊ के हजरतगंज में भोजपुरी क्यों बोलने लगी ट्रैफिक पुलिस?

Send Push
अभिषेक पांडेय, लखनऊ: सड़क चले खातिर बा, गाड़ी खड़ी करे खातिर ना। आपन गाड़ी पार्किंग में खड़ा करीं, ना त चालान काटे के पड़ी। नियम तोड़ला पर जेब त ढीली करे के पड़ी, एकर कवना माफी नइखे...। हजरतगंज में गवर्नर हाउस चौराहे से मेफेयर तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ नो पार्किंग के बावजूद वाहन खड़े करने वालों को मंगलवार को कुछ इसी अंजाम में चेताया गया। शाम छह बजे के बाद शुरू हुए अभियान के दौरान भोजपुरी भाषा में चेतावनी देते हुए सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहन हटाने को कहा गया। इसके बावजूद ध्या नहीं देने वालों का चालान भी हुआ।शहर में सड़क किनारे खड़े होने वाहनों से लगने वाले जाम के मुद्दे को एनबीटी ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने संयुक्त अभियान के दौरान वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े करने की अपील की। गवर्नर हाउस चौराहे से मेफेयर तिराहे तक कई बड़े-बड़े रेस्तरां के बाहर लोग गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इसे देखते हुए अभियान शुरू किया गया है। पुलिस के अनुसार वीआईपी रूट होने के चलते लोगों को चेताया जा रहा है। इस दौरान ध्यान नहीं देने वालों का चालान भी हो रहा है। पिछले दो दिनों में 21 चार पहिया वाहनों का चालन किया जा चुका है। जल्द शुरू होगा क्रेन सिस्टमनगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहन उठाने के लिए पुलिस से क्रेन वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को भेजा जा चुका है। अनुमति मिलते ही हजरतगंज सहित कई अन्य इलाकों में गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन उठाया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now