Top News
Next Story
NewsPoint

पत्नी ने ऐसा क्या मंगवाया की ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाना पड़ा मार्केट, दुकानदार से हाथ जोड़कर कहा- वही सामान देना

Send Push
शिवपुरी: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को शिवपुरी के कैलारस दौरे पर थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दुकान में पहुंचे और कहा कि मैं बाई साहब के कहने पर यहां आया हूं। सिंधिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। दरअसल, कैलारस में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला बस स्टैंड के पास पहुंचा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और एक मिठाई की दुकान में पहुंच गए। सिंधिया ने अपना काफिला शिवपुरी के कोलारस के स्पेशल कद्दू के बने स्वादिष्ट हलवा की दुकान पर अचानक गाड़ी रोकी। विनोद रजाले जी की मशहूर मिठाई की दुकान कोलारस बस स्टैंड के पास वर्षों से स्थित है। आज यहां अचानक रुक कर केंद्रीय मंत्री ने मिठाई का लुत्फ उठाया। क्या कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया नेदुकानदार से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बाई साहब ने मुझे कहा कि कैलारस जा रहे हो तो मैंने कहा कि हां। उन्होंने मुझसे कहा कि वहां जा रहे हो तो विनोद रजाले के यहां से मिठाई लेकर आना। मैंने पूछा कि वहां कि मिठाई में ऐसी क्या खास बात है तो बाई साहब ने कहा कि उन्होंने कहा कि आजतक ऐसी मिठाई मैंने नहीं खाई है। इसलिए वहां से मिठाई लेकर आया। इसके बाद सिंधिया ने कहा कि आदेश के अनुसार मैं यहां आ गया हूं। खुद भी मिठाई खाई और पत्नी को भी लेकर गएइसके बाद दुकानदार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिठाई की खास बातें बताई। सिंधिया ने कागज के प्लेट में लेकर मिठाई खाई और उसकी जमकर तारीफ की। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पत्नी के लिए भी मिठाई पैक करवाई। इसके बाद सिंधिया ने इसका वीडियो अपने अपने सोशल मीडिया में भी शेयर किया। इसके बाद सिंधिया को दुकानदार से कहा कि यह काम आप किसी और को भी सिखा दीजिए। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा था महाराज को बताऊंगीदरअसल, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शिवपुरी के कैलारस आईं थी। इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, विनोद रजाले की दुकान पर पहुंची थीं और मिठाई खाईं थीं। इसके बाद उन्होंने कहा था कि इस दुकान की जानकारी में महाराज को दूंगी और उनको यहां भेजूंगी। इसके बाद सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दुकान पर पहुंचे थे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now