Top News
Next Story
NewsPoint

IND vs BAN: लप्पू जैसा कैच... स्मृति मंधाना से ये उम्मीद तो नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी फ्लॉप

Send Push
दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टी20 विश्व कप में अपने खराब फॉर्म से गुजर रही हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में मंधाना लगातार दो मैचों में फ्लॉप रही हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंधाना ने सिर्फ 12 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से हुई और इस बार तो वह दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाईं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मंधाना ने 16 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए। इस दौरान मंधाना को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। खास तौर से मंधना ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया वह काफी खराब था। मंधाना ने बहुत ही खराब शॉट खेलकर पाकिस्तानी फील्डर को कैच थमा दिया। मंधाना टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही अपने फॉर्म को लेकर परेशान हैं। वॉर्म मैच में भी मंधाना का बल्ला नहीं गरजा था। ऐसे में अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो मंधाना का रन बनाना जरूरी होगा। क्योंकि टीम इंडिया की वह प्रमुख बल्लेबाज में से एक हैं और उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। पाकिस्तान ने बनाए मैच में 105 रन भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की भी मैच में हालत कुछ ठीक नहीं रही थी। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से अपना शिकंजा कस लिया था। इस तरह पाकिस्तानी टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते हुए जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट गंवाकर 105 रन तक पहुंच पाई। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले अरुंधती रेड्डी ने कमाल की बॉलिंग की और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा श्रेयंका पाटिल ने भी दो सफलताएं हासिल की। वहीं दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और रेणुका के नाम भी एक-एक विकेट रहा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now