Top News
Next Story
NewsPoint

बहराइच में तेंदुए के हमले से किसान की मौत, अकेले नहीं निकलने की वन विभाग कर रहा अपील

Send Push
अजीम मिर्जा, बहराइच: खेत की रखवाली कर रहे किसान की तेंदुए के हमले से मौत हो गई है। बीती रात किसान खेत की रखवाली कर रहा था, तभी कही से तेंदुआ आ गया, जिसने किसान के ऊपर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना जब घरवालों को मिली तो कोहराम मच गया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत ग्राम बेझा निवासी कंधई (40) पुत्र जगजीवन यादव आवारा पशुओं से अपने धान की फसल को बचाने के लिए खेत में मौजूद थे, तभी तेंदुआ भी अपना शिकार तलाश करते हुए कंधई के करीब आ गया और जब कंधई ने तेंदुए को भगाने का प्रयास किया तो तेंदुए ने हमला कर दिया। कंधई खेत में ही अपने पालतू पशु भी रखे हुए था, इसलिए वह यह समझा कि तेंदुआ पशुओं पर हमला करेगा, लेकिन तेंदुए ने कंधई पर ही हमला कर दिया। कंधई के पिता जगजीवन कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे जब तक वह आते तब तक कंधई की सांसें टूट चुकी थीं और उसकी मौत हो गई थी। इधर, कुछ दिनों से कतर्नियाघाट इलाके में तेंदुए के हमले काफी बढ़ गए हैं। पिछले 48 घंटे में यह तीसरा हमला है। हरखापुर में मदूसूदन जब अपने खेत में काम कर रहा था, तब तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सुजौली गांव में 13 साल की बच्ची घर में सो रही थी, तब तेंदुए ने घर में घुस कर उस पर हमला किया था। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी शिव शंकर ने बताया कि बरसात और बाढ़ के कारण जंगल में पानी भर गया है, इसलिए वन्यजीव सूखी जगह की तलाश में जंगल से बाहर निकल रहे हैं, इसलिए हमले बढ़ गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अकेले नहीं निकलना चाहिए और शाम होने के बाद कतई नहीं। झुंड में निकले तो उन पर हमले नहीं होंगे।कंधई को मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में एक पिंजरा लगाया था और उसमें एक बकरी बांध दी गई थी। इस बार संयोग काफी अच्छा रहा कि एक ही रात में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। अब उसे रेंजरी ले जाया जा रहा है। आला अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद या तो जंगल में छोड़ा जाएगा या फिर चिड़िया घर भेजा जाएगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now