Top News
Next Story
NewsPoint

Israel Top Universities: इजरायल में भी पढ़ते हैं हजारों विदेशी छात्र, देख लें वहां की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

Send Push
Israel Top Universities: ईरान ने मिसाइल हमलों से इजरायल को हिलाकर रख दिया है। भले ही मिसाइल अटैक का ज्यादा प्रभाव नहीं देखने को मिला है, लेकिन इससे युद्ध की आहट जरूर आने लगी है। मिडिल ईस्ट के सबसे अडवांस देश के तौर पर इजरायल की गिनती होती है। यहां पर दुनिया की कुछ सबसे प्रमुख यूनिवर्सिटीज भी मौजूद हैं, जहां कई देशों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं। इजरायल में इस वक्त करीब 12 हजार विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं।इजरायल पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को नतीजे भुगतने होंगे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में इजरायल पर गिर रहीं मिसाइलों को देखा जा सकता है। फिलहाल युद्ध के बीच वहां पढ़ रहे विदेशी छात्रों की सुरक्षा की बात हो रही है। माना जा रहा है कि कुछ विदेशी छात्र इजरायल छोड़कर जा सकते हैं। हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि आखिर इजरायल की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं, जहां ये छात्र पढ़ाई कर रहे थे। आइए इसका जवाब जानते हैं। इजरायल में कितनी यूनिवर्सिटीज हैं? इजरायल की राष्ट्रीय संस्कृति में शिक्षा को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है। देश के आर्थिक विकास और हालिया टेक्नोलॉजिकल अडवांस्मेंट के पीछे हायर एजुकेशन का ही हाथ है। इजरायल की हाई क्वालिटी एजुकेशन को क्यूएस हायर एजुकेशन सिस्टम भी मान्यता देता है। इजरायल में कुल मिलाकर नौ यूनिवर्सिटीज हैं। इसके अलावा कई हायर एजुकेशन वाले कॉलेज भी हैं। यहां पर यूनिवर्सिटीज में डॉक्टरेट लेवल तक की डिग्री दी जाती है। ज्यादातर कोर्सेज की पढ़ाई हिब्रू में ही होती है, लेकिन कई प्रमुख इजरायली यूनिवर्सिटीज में अंग्रेजी में भी पढ़ाई करवाई जाती है। यही वजह है कि दुनियाभर से छात्र इन संस्थानों में पढ़ने आते हैं। इजरायल में पढ़ रहे 12 हजार विदेशी छात्रों में 900 के करीब भारतीय स्टूडेंट्स भी हैं, जो यहां मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। इजरायल की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट डाटा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 पर आधारित है।टेक्नियोन-इजरायल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1912 में की गई थी। ये हाइफा शहर में मौजूद है। यहां पर ज्यादातर कोर्स की पढ़ाई हिब्रू में होती है। 1956 में स्थापित तेल अवीव यूनिवर्सिटी इजरायल की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। यहां पर 28 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यरुशलम दुनिया का सबसे पुराना शहर है और यहां पर द हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ यरुशलम स्थित है, जहां हिब्रू, अरबी और अंग्रेजी में पढ़ाई करवाई जाती है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now