Top News
Next Story
NewsPoint

UP Crime: डेढ़ लाख का iPhone, कैश ऑन डिलीवरी और लाश... लखनऊ में डिलीवरी बॉय की हत्या की पूरी कहानी

Send Push
संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर उसकी लाश बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दी गई। डिलीवरी बॉय भरत साहू एक iPhone की डिलीवरी के लिए चिनहट निवासी गजानन के घर पहुंचा था। उसने फ्लिपकार्ट से डेढ़ लाख रुपये का iPhone कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर किया था। जब भरत पेमेंट के लिए गजानन के घर पहुंचा, तो और उसके एक दोस्त ने भरत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक़ फोन का पैसा न देना पड़े इस वजह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया। I Phone किया था ऑर्डर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट निवासी गजानन ने फ्लिपकार्ट से डेढ़ लाख रुपए का iPhone कैश ऑन डिलीवरी के तहत ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी के लिए निशातगंज निवासी भरत साहू मुख्य आरोपी गजानन के घर पहुंचा, तो उसके एक दोस्त ने मिलकर उसे घर के अंदर बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने भरत की लाश को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकाश को हिरासत लिया है। वहीं पुलिस गजानन की तलाश कर रही है। 25 सितंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगीडीसीपी ने बताया कि भरत घर से काम के लिए निकला था लेकिन जब वो वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करते हुए भरत के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल की जांच की, जिससे उन्हें आखिरी कॉल गजानन के नंबर से होने का पता चला। इस सुराग के आधार पर पुलिस तक पहुंची। पूछताछ के दौरान आकाश ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now