Top News
Next Story
NewsPoint

UK में पढ़ने का सुनहरा मौका, ये टॉप यूनिवर्सिटी दे रही भारतीयों को स्कॉलरशिप, जानें कहां करना है अप्लाई

Send Push
Study Abroad Scholarship: ब्रिटेन की टॉप 25 यूनिवर्सिटीज में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (UEA) भी शामिल है। ये यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी दे रही है, जिसका फायदा भारतीय छात्र भी उठा सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया अपने यहां बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप दे रही है। विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप काफी ज्यादा फायदे का सौदा होती हैं, क्योंकि इनसे काफी ज्यादा खर्चें कवर हो जाते हैं। यही वजह है कि छात्र हमेशा स्कॉलरशिप का ऑप्शन भी देखते रहते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया की स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 4000 पाउंड (लगभग 4.40 लाख रुपये) मिलेंगे। ये स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी, जो यूनिवर्सिटी में बीएससी बायोमेडिकल साइंस प्रोग्राम की पढ़ाई करना चाहते हैं। साथ ही साथ उन्हें एक साल की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) में प्लेसमेंट भी मिलेगी। भारतीय छात्रों के लिए ये स्कॉलरशिप काफी अच्छी है, क्योंकि उन्हें UEA की वर्ल्ड क्लास एजुकेशन तो मिलेगी ही, साथ ही साथ ब्रिटेन के हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने का मौका भी मिलेगा। कैसा है यूनिवर्सिटी का बायोमेडिकल साइंस प्रोग्राम?UEA का बीएससी बायोमेडिकल साइंस कोर्स छात्रों को अडवांस थ्योरी नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल स्किल सीखाने वाला है। ये कोर्स चार साल का है, जिसमें एक साल ऑप्शनल प्लेसमेंट भी मिलेगी। ये प्लेसमेंट एनएचएस से मान्यता प्राप्त किसी भी मेडिकल लैब में की जा सकती है। प्लेसमेंट का मौका डिग्री के तीसरे साल मिलने वाला है। प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को ट्रेनी बायोमेडिकल साइंटिस्ट के तौर पर काफी कुछ सीखने का मौका मिलने वाला है। छात्रों का सेलेक्शन मांग और अकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर होगा। स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?ये स्कॉलरशिप नए छात्रों के साथ-साथ उन छात्रों को भी दी जा सकती है, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। इस तरह एडमिशन के साथ ही छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। इससे छात्रों को काफी ज्यादा आर्थिक मदद मिलेगी। स्कॉलरशिप UEA की उस प्रतिबद्धता को दिखाती है, जिसके तहत वह अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सस्ती और बेहतरीन शिक्षा मुहैया कराना चाहता है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को UEA की ऑफिशियल वेबसाइट uea.ac.uk पर अप्लाई करना होगा।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now