Top News
Next Story
NewsPoint

अयोध्या, कुंभ मेला, ताजमहल और गोरक्षपीठ की सुरक्षा करेंगे ड्रोन, खरीद के लिए 4.61 करोड़ की मंजूरी मिली

Send Push
लखनऊ: कुंभ मेला के साथ अयोध्या और गोरखपुर जैसे धार्मिक स्थलों, आगरा में ताजमहल और वीवीआईपी सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस नौ नए टेथर्ड ड्रोन खरीदने जा रही है। यूपी पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने रजामंदी की मुहर लगाते हुए नौ टेथर्ड ड्रोन खरीदने के लिए 4.61 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी है। गृह विभाग की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक, एक टेथर्ड ड्रोन की कीमत 51,33,000 रुपये प्रस्तावित की गई है। इस हिसाब से नौ ड्रोन खरीदने के लिए 4,61,97,000 रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। खरीदे जा रहे टेथर्ड ड्रोन में से एक श्राइन यूनिट अयोध्या के लिए होगी जबकि एक गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ की सुरक्षा में लगेगा। एक टेथर्ड ड्रोन का प्रयोग आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में किया जाएगा। शासनादेश के मुताबिक, दो टेथर्ड ड्रोन आगामी कुंभ मेले की सुरक्षा में रहेंगे। जबकि, दो वीवीआईपी सुरक्षा में और दो सुरक्षा मुख्यालय में रिजर्व में रहेंगे। क्या होते हैं टेथर्ड ड्रोनटेथर्ड ड्रोन का ज्यादातर इस्तेमाल सेना बॉर्डर की निगरानी के लिए करती है। टेथर्ड ड्रोन के जरिए आसमान से करीब ढाई किलोमीटर की रेंज की निगरानी की जा सकती है। इनका फ्लॉइंग टाइम अनलिमिटेड होता है, क्योंकि बैटरी के बजाए इन्हें उड़ाने के लिए जेनसेट का इस्तेमाल होता है। केबल के जरिए ग्राउंड स्टेशन से जुड़े होने की वजह से इनमें डेटा ट्रांसमिशन बेहतर तरीके से होता है और पावर सप्लाई में भी रुकावट नहीं आती है। केबल के जरिए जुड़े होने के चलते इनके क्रैश या हैक होने की आशंका कम होती है। केबल से बंधे होने के कारण इनका मूवमेंट काफी कम होता है इसके चलते इन्हें चलाने के लिए पायलट स्किल की बहुत जरूरत नहीं होती है। बेसिक प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मी इन्हें आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now