Top News
Next Story
NewsPoint

RTO के भ्रष्टाचार के पन्ने फिर खुले! राजस्थान के भीलवाड़ा में ACB ने मारा छापा, ऐसे खुली पोल

Send Push
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने जयपुर- चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारी खेड़ा के निकट परिवहन विभाग उड़नदस्ते पर छापा मारा। एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर शंभुलाल और दो गार्ड को हिरासत में लेकर तलाशी ली। इनके पास से चालान के अतिरिक्त 14 हज़ार रुपये अतिरिक्त मिले, जिनका आरोपी संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाये। शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 नंबर पर मिलीभीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि राजस्थान लेवल पर भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 नंबर पर मिलती है। सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पर टोल फ्री नंबर 1064 पर फोन कर बताया कि हमारे ट्रक के ओवरलोड के नाम पर परिवहन विभाग का दस्ता 10 हजार रूपये की मांग कर रहा है। हमने परिवादी से संपर्क किया जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी विस्तार से दी। परिवहन दस्ते के पास 14 हजार रुपए अतिरिक्त मिले इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग का दस्ता पुन आ गया। इसके बाद एसीबी टीम ने वाहन और परिवहन दस्ते की आकस्मिक चेकिंग की। परिवहन दस्ते के पास निर्धारित चालान का केश के अलावा कुछ राशि ज्यादा मिली है। इसकी जांच कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। अधिकारी ने ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि 19 हजार रूपये चालान राशि के अतिरिक्त 14 हजार रुपए परिवहन दस्ते के पास ज्यादा मिले हैं।बता दें कि इसी राजमार्ग पर इसी स्थान पर एसीबी जयपुर की टीम परिवहन विभाग के दस्ते पर इसी प्रकार की कार्यवाही कुछ दिनों पूर्व कर चुका है। लिहाजा RTO में भ्रष्टाचार के पन्ने फिर खुल गए हैं।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now