Top News
Next Story
NewsPoint

Train News: मालगाड़ी के नीचे से पार कर रहे थे ट्रैक, तभी चल पड़ी ट्रेन, फिर भी बुजुर्ग को नहीं आई खरोंच

Send Push
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग की जान बाल-बाल बच गई। बुजुर्ग पटरियों को पार कर रहे थे, तभी अचानक खड़ी मालगाड़ी चल पड़ी। तेज रफ्तार ट्रेन को अपनी तरफ आता देख बुजुर्ग ने तुरंत पटरियों के बीच लेटकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि बुजुर्ग को एक खरोंच तक नहीं आई और पूरी मालगाड़ी उनके ऊपर से गुजर गई। ये घटना स्टेशन पर मौजूद लोगों ने अपनी से देखी और इसका वीडियो भी बनाया, साथ ही बुजुर्ग की हौंसला अफजाई करते रहे। बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई ट्रेनघटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम एक मालगाड़ी हिलसा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति मालगाड़ी के डिब्बों के बीच से पटरी पार करने लगे। इसी दौरान अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। ट्रेन को अचानक चलते देख बुजुर्ग घबरा गए और पटरियों के बीच ही लेट गए।इसे देखकर प्लेफॉर्म पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई। सबकी निगाहें बुजुर्ग पर टिक गई। मालगाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती रही और बुजुर्ग पटरियों के बीच लेटे रहे। जब पूरी मालगाड़ी उनके ऊपर से गुजर गई और बुजुर्ग सकुशल उठ खड़े हुए, तो वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। ओवरब्रिज नहीं होने से लोग परेशानस्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोग मजबूरन पटरियों को पार करते हैं। उन्होंने बताया कि कई सालों से स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। मजबूरी में लोग जान जोखिम में डालकर पटरियों से ही आना-जाना करते हैं।हालांकि, इस घटना में बुजुर्ग की जान तो बच गई लेकिन यह घटना एक बार फिर रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करती है। ओवरब्रिज जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोग मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियों को पार करने को मजबूर हैं। रेलवे को घटना की जानकारी तक नहींइस घटना के बाद स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग खतरा उठाकर ट्रेन के बीच से गुजरते हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now