Top News
Next Story
NewsPoint

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में IND Vs BAN के बीच टेस्ट मैच, बाहर VHP का विरोध-प्रदर्शन

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एक तरफ टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता मैच का विरोध कर रहे हैं। वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने मूलगंज से परेड सद्भावना चौकी तक प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। पुलिस ने जब वीएचपी कार्यकर्ताओं को रोका तो पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वीएचपी कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इसके बाद वहीं पर धरने पर बैठ गए। इसके बाद कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस बीच बड़ी संख्या में चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा मौके पर पहुंच गई। हंगामा कर रहे वीएचपी कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया। इसके बाद वीएचपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इसके बाद वीएचपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वापस लौट गए। बांग्लादेश में अमानवीय व्यवहार वीएचपी का कहना है कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का हम विरोध करेंगे। जिस भी शहर में मैच होगा, वीएचपी वहां जाकर विरोध करेगी। बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। घरों और हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिरों को आग के हवाले किया जा रहा है। भारतीय हिन्दू इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now