Top News
Next Story
NewsPoint

अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट में स्कूली बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

Send Push

अररिया 30 सितम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज में अणुव्रत समिति की ओर से अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट का आयोजन सोमवार को तेरापंथ भवन में किया गया। जिसमें छह स्कूल के बच्चों ने विविध कार्यक्रम में भाग लिया।स्कूली बच्चों के बीच में डिस्ट्रिक्ट लेवल कंपटीशन में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए आशीष कुमार, पूजा अग्रवाल, लेख प्रतियोगिता के लिए स्वाति गोयल, प्रेरणा बैद,भाषण प्रतियोगिता के लिए सुधा बोथरा,अनीता झा,कविता प्रतियोगिता के लिए हसमत सिद्दीकी, प्रभा सेठिया एवं गायन प्रतियोगिता के लिए निर्मल सेठिया और दीपक समदरिया जज के रूप में मौजूद रहे। मौके पर अणुव्रत समिति की पर्यावरण संयोजिका खुशबू डागा ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया जिसमें अणुव्रत समिति के 11 नियमों की विधिवत जानकारी दी गई।

जिला गायन प्रतियोगिता में शिशु भारती के रिधान एवं पाई वर्ल्ड स्कूल की पूजा, सृष्टि, अर्पिता, योगीता, डिंपल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पाई वर्ल्ड स्कूल की ही सिक्ता पाल मिश्रा एवं कृषा छाजेड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मयंक राज और प्रगति प्राजन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेख प्रतियोगिता में पाई वर्ल्ड स्कूल की ही ईसिता रानी और रानी सरस्वती विद्या मंदिर के कौटिल्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। कविता प्रतियोगिता में पाई वर्ल्ड स्कूल एवं मिथिला पब्लिक स्कूल के की अंशिका अग्रवाल और श्रेया ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मोमेंटो भेंट किया गया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now