Top News
Next Story
NewsPoint

सीबीसी ने सरस्वती शिशु मंदिर दारागंज में दिलायी स्वच्छता की शपथ

Send Push

प्रयागराज, 02 अक्टूबर (हि.स.)। महात्मा गांधी की जयंती पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो तथा ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर दारागंज में स्वच्छता ही सेवा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अमित तिवारी, शुभम बरनवाल एवं अंशिका पटेल एवं योगासन प्रतियोगिता में उज्ज्वल कुमार, अनुज कुमार, एवं अंशिका पटेल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। ब्यूरो की ओर से विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण हेतु ब्यूरो के राम मूरत विश्वकर्मा ने अतिथियों को पौधे भेंट किये।

डॉ. ऊषा मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। हम अपने जीवन में साफ-सफाई को अपनाकर कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। पूनम मिश्रा समाजसेविका ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि स्वच्छता हर दिन हर साल, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाभियान है। इसलिए इस महाभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत की प्रचार सामग्री एवं न्यू इंडिया समाचार उपलब्ध कराया गया।

धन्यवाद ज्ञापन वेदान्ती प्रसाद पाठक ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेदान्ती प्रसाद पाठक, ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य कौशल किशोर मिश्र, डॉ. ऊषा मिश्रा पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग प्रयाग महिला विद्यापीठ, पूनम मिश्रा समाजसेविका, एम.पी मिश्र निदेशक माधव शिक्षा केन्द्र तथा कालेज की टीचर्स अक्सा खान, कल्पना द्विवेदी, प्रीती श्रीवास्तव, मोना उपाध्याय, सौम्या श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now