Top News
Next Story
NewsPoint

Israel: हिजबुल्लाह ने सार्वजनिक तौर पर की सीजफायर की मांग, नहीं रखी कोई शर्त भी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। लेबनान पर इजरायल का हमला जारी हैं, लगतार हो रहे इन हमलों से लेबनान में भी हालात खराब है। ऐसे में इजराइली हमले के बीच हिजबुल्लाह ने सीजफायर की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सीजफायर का समर्थन किया है और गाजा में जंग को रोकने की शर्त नहीं रखी है।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो हिजबुल्लाह ने पिछले साल अक्टूबर में हमास का साथ देते हुए इजराइल पर हवाई हमला शुरू किया था। इस घटना के एक साल पूरे होने पर हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने मंगलवार को भाषण दिया।

खबरों की माने तो कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह सीजफायर के लिए लेबनान संसद अध्यक्ष नबीह बेरी की कोशिशों का समर्थन करता है। एक बार सीजफायर हो जाए तो फिर बाकी चीजों पर चर्चा की जाएगी।

pc- jagran

 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now