Top News
Next Story
NewsPoint

क्या सच में म्यूजियम में तब्दील होने वाला है 800 करोड़ का पटौदी पैलेस ? Saif Ali Khan ने खुद बता दी पूरी सच्चाई

Send Push

गॉसिप न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने साउथ फिल्मों में एंट्री की है। इस बीच एक्टर अपनी फिल्म नहीं बल्कि अपने 800 करोड़ रुपये के पटौदी पैलेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सैफ अपने पुश्तैनी महल (सैफ अली खान पटौदी पैलेस) को म्यूजियम में बदलने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में खुद एक्टर ने सच्चाई बताई है। सैफ अली खान को अपने पुश्तैनी घर यानी पटौदी पैलेस का मालिकाना हक वापस मिल गया है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि वह अपने परिवार के इस खास घर को म्यूजियम में बदलना चाहते हैं।

image
हालांकि अब एक्टर ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि यह घर उनके दिल में खास जगह रखता है। इंडिया टुडे से बात करते हुए सैफ ने कहा, 'विरासत के लिहाज से यह घर समय के साथ अलग-अलग लोगों का रहा है। मेरे पिता नवाब के तौर पर पैदा हुए थे, वह नवाब थे। उन्होंने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी और वह सबसे बेहतरीन इंसान थे। उन्होंने कहा था कि वक्त बदल गया है और फिर उन्होंने घर को एक होटल को किराए पर देने का फैसला किया। मुझे याद है कि मेरी दादी मुझसे कहती थीं, 'ऐसा कभी मत करना'। इसका बहुत इतिहास है और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे गर्व है।'

image
'मेरे पिता वहीं दफन हैं'
सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मेरे दादा-दादी वहीं दफन हैं। मेरे पिता भी वहीं दफन हैं। यह मेरा पारिवारिक घर है। इस घर को पटौदी के सातवें नवाब और मेरे पिता ने बनवाया था। मैं उनका क्रिकेट मैदान और बल्ला रखना चाहता हूं और मैं वाकई इस घर को उनकी आत्मा से जोड़कर बनाना चाहता हूं। यह मेरा सपना रहा है और यह लगभग पूरा हो चुका है।'

image
यह महल खास है

पटौदी पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने करवाया था। उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका जीर्णोद्धार करवाया था। फिर 10वें नवाब सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस का जीर्णोद्धार करवाया। इस महल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now