Top News
Next Story
NewsPoint

रोहित-मैक्सवेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की कगार, IND VS BAN सीरीज में धाकड़ बल्लेबाज ना कर दे बड़ा कमाल

Send Push

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इस प्रारूप में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए उन्होने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। रोहित की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका भी जलवा है। वैसे रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड ऐसा कायम किया हुआ है, जो अब भारत के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के निशाने पर आ गया है।सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरु होने वाली टी 20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलता है तो वह मैक्सवेल और रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ही हैं,दोनों के नाम 5-5 शतक दर्ज हैं।

IND vs BAN कप्तान सूर्या लेंगे बड़ा फैसला, रफ्तार के सौदगार को देंगे डेब्यू का मौका, देखें वीडियो
 

image

इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव टॉप पर आने के बेहद करीब हैं और जिस अंदाज में वह बैटिंग करते हैं आगामी सीरीज में बांग्लादेश सीरीज में बड़ा करिश्मा कर सकते हैं।सूर्यकुमार यादव को भी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में टीम इंडिया के लिए 71 मैचों में खेलते हुए 68 बार बल्लेबाजी की।


 

image

इस दौरान 2432 रन  उन्होंने बनाने का काम किया। वहीं उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है। इस दौरान 4 शतक के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव 20 अर्धशतक भी इस प्रारूप में लगा चुके हैं। इस प्रारूप में सूर्यकुमार यादव सबेस ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं, उन्होंने 136 छक्के लगाए हैं।


 

image

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now