Top News
Next Story
NewsPoint

The Legend of Maula Jatt: अब भारत में रिलीज नहीं होगी ये पाकिस्तानी फिल्म, फवाद खान के लगेगा झटका!

Send Push

The Legend of Maula Jatt Release in India: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की फिल्म 'द लीजेंड और मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) को कई दोनों में पसंद किया गया है। जिसके बाद फिल्म को भारत में भी रिलीज किया जाना था। हालांकि अब भारत में 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी 2 अक्टूबर को दे दी है। फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) स्टारर इस पाकिस्तानी फिल्म को भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना था, वो भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर। यह भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी को लेकर चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस की टीम ने तोड़ी चुप्पी, नोट जारी करते हुए कहा, 'कोई फीस नहीं ली...'


हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही कई राजनीतिक संगठन और लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था। महाराष्ट्र में तो सिनेमाघरों के मालिकों को फिल्म रिलीज करने पर इसका परिणाम भुगतने तक की धमकी मिल गई थी। अब कोर्ट में मामला जाते ही इसकी रिलीज पर रोक लग गई है। यहां इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।



The Legend of Maula Jatt Movie: अब भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म

इस पाकिस्तानी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने खुलासा किया कि भारतीय अदालत में दायर एक याचिका ने फिल्म की रिलीज पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। मांडवीवाला ने कहा, 'दुर्भाग्य से, कानूनी कार्यवाही के कारण फिल्म की रिलीज में एक बार फिर देरी हो गई है और जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुना देती, तब तक कुछ नहीं किया जा सकता।'

बता दें कि 1979 की क्लासिक फिल्म की रीमेक लेजेंड ऑफ मौला जट को अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान में रिलीज किया गया था। यह फिल्म मौला जट्ट और उनकी दुश्मन नूरी नट की कहानी पर बनाई गई है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now