Top News
Next Story
NewsPoint

CAPF Recruitment 2024: सीएपीएफ में मेडिकल ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 14 अक्टूबर से करएं आवेदन

Send Push

CAPF Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सीएपीएफ में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CAPF Recruitment 2024) निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्स में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CAPF Medical Officer Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। यहां आवेदन के लिए 16 अक्टूबर को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2024 है। वहां आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। यहां आप सीएपीएफ में मेडिकल ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया व सेलेकेशन प्रोसेस जान सकते हैं।

CAPF Medical Officer Recruitment 2024
  • सुपर स्पेशलिस्ट ऑफिसर - 05
  • सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट - 176
  • मेडिकल ऑफिसर असिस्टेंट कमांडेंट - 164

CAPF Medical Officer Vacancy: आयु सीमासीएपीएफ के मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु नोटिफिकेशन के अनुसार होनी चाहिए। इसके अलावा यहां अभ्यर्थियों को एज के आधार पर उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जाएगी। वहीं क्वालिफिकेशन की बात करें तो यहां अभी इससे संबंधित अधिसूचना जारी नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन रिलीज होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।

CAPF Recruitment 2024 Apply Online: कैसे करें आवेदन
  • सबसे पहले mha.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर CAPF, ITBP, BSF, SSB, CRPF & Assam Rifles Medical Officer Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • नीचे प्रिंट पर क्लिक कर भविष्य में संदर्भों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।

CAPF Medical Officer Vacancy: आवेदन शुल्कसीएपीएफ के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग (General Category)/ ओबीसी (OBC)/ ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए 400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। यहां अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अपने शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।


Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now