Top News
Next Story
NewsPoint

मप्रः मुख्यमंत्री दो अक्टूबर को ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक पदक विजेताओं का करेंगे सम्मान

Send Push

image

– खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग ने की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल, 30 सितंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी दो अक्टूबर को ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे. सम्मान समारोह इस दिन दोपहर 12 बजे से भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम के बेडमिंटन हॉल में होगा. यह जानकारी सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा कार्यक्रम के संबंध में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी गई. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज घाटे और संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में विजेता और प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समारोह में विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जाएंगे. कार्यक्रम में ओलम्पिक पदक हासिल करने वाले हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर और पैरालम्पिक पदक प्राप्त जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस सहित डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप के विजेता सक्कल चेतन को सम्मानित किया जायेगा. इसी प्रकार ओलम्पिक प्रतिभागी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालम्पिक प्रतिभागी प्राची यादव और पूजा ओझा सहित विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के विश्व विजेता कमल चावला का भी सम्मान होगा.

समारोह में वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जल संसाधन, लोक निर्माण, नगरीय विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा एवं वन विभाग में नियुक्ति-पत्र प्रदान किये जाएंगे. मंत्री सारंग ने बैठक के पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now