Top News
Next Story
NewsPoint

सोनीपत: उपायुक्त ने धर्मपत्नी के साथ मतदान किया

Send Push

image

-लोकतंत्र में मतदान

का सर्वाधिक महत्व:डा. मनोज कुमार

सोनीपत, 5 अक्टूबर . जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लोकतंत्र

के इस महापर्व में अपनी धर्मपत्नी डॉ. निधि के साथ न्यू कोर्ट रोड स्थित हिंदू वरिष्ठ

माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये बूथ नंबर-206 पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने

सामान्य मतदाता की तरह बूथ पर लगी लाईन में खड़े होकर मतदान किया. उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में

मतदान किया. अत्यधिक व्यस्तताओं व जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने मतदान के लिए समय

निकाला. मतदान करने के उपरांत उन्होंने कहा कि लेाकतंत्र में मतदान का सर्वाधिक महत्व

है. हर मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.

मतदान करने के बाद उपायुक्त ने संदेश दिया कि मतदान करने का

दिन हर मतदाता के लिए सौभाग्यशाली दिन होता है क्योंकि इसी दिन वह अपने वोट के अधिकार

का प्रयोग करते हुए अपने पंसद के उम्मीदवार को चुनता है. मतदाताओं को अपने घर से निकलकर

अपने वोट डाले, डालने भी चाहिए, ताकि देश का लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके. उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों की स्थिति की गंंभीरता से पड़ताल

की. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग

के निर्देशानुसार कैमरे लगाए गए हैं, ताकि वहां किसी प्रकार की परेशानी न हो. इस मौके

पर नगराधीश रेणुका नांदल, गोहाना शुगर मील की एमडी अंकिता वर्मा सहित संबंधित अधिकारी

मौजूद रहे.

—————

परवाना

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now