Top News
Next Story
NewsPoint

मप्र में तेज बारिश का सिलसिला थमा, भोपाल-इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार

Send Push

भोपाल, 30 सितम्‍बर . मध्‍य प्रदेश में अब तेज बारिश का सिलसिला थोड़ा थम गया है. हालांकि कुछ जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है. प्रदेश में अब तक 18 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. सामान्य 37.3 इंच के मुकाबले 43.9 इंच पानी गिर चुका है. 10 जिले तो ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 50 इंच के पार हो चुका है. आज सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप निकलेगी.

मौसम विभाग ने बताया कि बारिश कराने वाला सिस्टम अब थम जाएगा. ऐसे में तेज धूप निकलने का अनुमान है. इससे पहले रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में पानी गिरा. रविवार को शिवपुरी स्थित अटलसागर डैम के दो गेट खोल दिए गए. भोपाल के कोलार, कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम में भी पानी बढ़ा. उल्‍लेखनीय है कि इस सीजन में प्रदेश के करीब ढाई सौ में से 200 डैम फुल हो चुके हैं. बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कई डैम ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में 6 से 10 बार या इससे अधिक खुल चुके हैं.

/ उम्मेद सिंह रावत

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now