Top News
Next Story
NewsPoint

छतरपुर : आरक्षक हरिशरण यादव काे निलंबित कर किया अटैच

Send Push

छतरपुर, 9 अक्टूबर . प्रकाश बम्हौरी थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा थाने की महिला सेल में किशोर के साथ मारपीट करने के एवज में रुपए लेने का वीडियाे सामने आया हैँ. इस वीडियाे में आरक्षक हरिशरण यादव जमीन पर लेटे किशोर के साथ बेल्ट से जमकर मारपीट कर रहा है. उसी में माैजूद एक अन्य व्यक्ति भी बैठा नजर आ रहा है , बेरहमी से की जा रही मारपीट से किशाेर के चीखने चिल्लाने की आबाज भी साफताैर पर सुनाई दे रही है. उक्त वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी अगम जैन ने संबंधित आरक्षक को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि प्रकाश बम्हौरी थाना में पदस्थ आरक्षक हरिशरण यादव अपने अनैतिक कार्यों के चलते हमेशा चर्चाओं में रहता है. पूर्व में आरक्षक पर अवैध वसूली, मारपीट, रेत कारोबारियों को संरक्षण देने, लोगों को डराने.धमकाने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं.गाैरतलब है कि मीडिया में पैसे देने वाले शख्स का एक वीडियाे वायरल हाेने के बाद निलंबित आरक्षक द्वारा रिशवत देने वाले से एक वीडियाे जारी करवाया गया है, जिसमें उसके द्वारा अपना नाम समर सिंह पिता का नाम चन्द्रभान सिंह बताया गया है, पैसे देने वाले समर सिंह का कहना है कि दी गई राशि मैने 2001 मे आरक्षक हरिशरण यादव से उधार ली थी , कि मेरी बाइक खराब हाे गई थी जिसे सुधरवाने के लिए मेरे पास पैसा नहीं थे , वहीं दूसरी ओर आरक्षक हरि शरण यादव द्वारा जिन कपड़ों को पहनकर राशि ली जा रही है उन्हीं कपड़ों में किशोर के साथ बेरहमी से दर्दनाक मारपीट की जा रही है.

/ सौरव भटनागर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now