Top News
Next Story
NewsPoint

बंजरिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ित किसानों के साथ भेदभाव कर रही सरकार: शमीम अहमद

Send Push

पूर्वी चंपारण, 05 अक्टूबर . बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में भेदभाव व घोर अन्याय कर रही है. यह बात रविवार को बिहार के पूर्व कानून मंत्री और नरकटिया के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कही.

शमीम ने कहा कि कई नेपाली नदियों व सिकरहना नदी से घिरे बंजरिया प्रखंड में बाढ़ ने भारी तबाही की है. हमने बाढ़ग्रस्त खड़वा मुशहर टोली, पचरूखा पूर्वी,पश्चिमी व मघ्य के साथ रोहिनिया, जनेरवा, अजगरी, सिसवा पूर्वी व पश्चिमी, सेमरा सहित कई पंचायतों के विभिन्न गांवों में भ्रमण किया, जहां बाढ़ पीड़ितों की हालात काफी दयनीय थी. किसानों के फसल बाढ़ में पूरी तरह बर्बाद हो चुके है. किसी भी बाढ़ पीड़ित को अब तक कोई सहायता सरकार के स्तर से नहीं मिल सका है. शमीम ने कहा कि ऐसे में सरकार यथाशीघ्र किसानों को फसल सहायता राशि उपलब्ध कराये.

——————-

/ आनंद कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now