Top News
Next Story
NewsPoint

जिलाधिकारी के आदेश पर चार आरोपितों की संपत्ति कुर्क

Send Push

मुरादाबाद, 26 सितम्बर . जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के आदेश पर गुरुवार को थाना मूंढापांडे व थाना मझाेला क्षेत्र में चार आरोपितों की संपत्ति कुर्क की गई है. चाराें आरोपितों ने अलग-अलग जगह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर संपत्ति जुटाई थी. मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दौलरा निवासी सलाउद्दीन और सक्टूनगला निवासी अब्दुल रहीम, मझोला थाना क्षेत्र के करूला पीर का बाजार निवासी आरोपित जावेद और उसके भाई शहजाद द्वारा गोकशी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर संपत्ति जुटाई थी.

जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के आदेश पर गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स लेकर दौलरा गांव पहुंचे. आरोपित सलाउद्दीन के 89.03 वर्गमीटर पर बना मकान कुर्क किया गया. जिसकी कीमत 1 लाख 96 हजार 951 रुपये आंकी गई है. इसके अलावा टीम ने सक्टूनगला में आरोपित अब्दुल रहीम और उसके बेटे फरमान का 10 लाख 30 हजार रुपये कीमत का मकान कुर्क किया. आरोपित अब्दुल रहीम के खिलाफ भोजपुर, कटघर और मूंढापांडे थाने में 8 दो मुकदमें दर्ज हैं. इसके अलावा टीम ने मझोला थाना क्षेत्र के करूला पीर का बाजार में आरोपित जावेद और उसके भाई शहजाद के यहां कार्रवाई की. जावेद पर तीन और शहजाद पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपितों की एक-एक स्कूटी जब्त की गई. जिसकी कीमत 55 हजार रुपये आकी गई है. पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

/ निमित कुमार जयसवाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now