Top News
Next Story
NewsPoint

अब देहरादून-ऋषिकेश जाने की जरुरत नहीं, उत्तरकाशी जिला अस्पताल में चार नई डायलिसिस यूनिट शुरू

Send Push

– प्रत्येक दिन 12 मरीजों को मिलेगी डायलिसिस सुविधा, हाेगी सहूलियत

– जल्द मिलेंगे 50 नए बेड और तीन करोड़ के नए उपकरणों की सौगात

उत्तरकाशी, 04 अक्टूबर . जिला अस्पताल में अब डायलिसिस भवन तैयार हाे गया है. साथ ही चार नई यूनिट का शुभारंभ हो गया है. इससे डायलिसिस मरीजाें काे काफी सहूलियत हाेगी. प्रत्येक दिन 12 मरीजों को डायलिसिस सुविधा मिलेगी.

गौरतलब है कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता एवं भोलेजी महाराज के सहयोग से उत्तरकाशी जिला अस्पताल में जून 2022 से दो डायलिसिस सेवा का शुभारंभ किया गया था. शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में डायलिसिस भवन तैयार होने के बाद चार नई डायलिसिस यूनिट का क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत शुभारंभ किया है. विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि यह उन गरीब परिवारों की मदद के लिए अति आवश्यक थी, जो अपने इलाज का खर्च नहीं उठा पाते थे. उन्हें अपने इलाज के लिए देहरादून-ऋषिकेश जाना पड़ता था. वहीं अस्पताल को जल्द ही 50 नए बेड व तीन करोड़ के नए उपकरणों की सौगात मिलने वाली है. इससे मरीजाें काे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीएस पोखरियाल ने बताया कि वर्तमान में 68 मरीज पंजीकृत हैं. चार नई डायलिसिस यूनिट लगने से अब 12 किडनी पीड़ित रोगी एक दिन में उपचार करा सकेंगे. इस दाैरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीएस बागड़ी, भाजपा नेता मुरारीलाल भट्ट, भूपी चौहान, प्रताप रावत, सबिता भट्ट, हरीश डंगवाल आदि उपस्थित थे.

/ चिरंजीव सेमवाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now