Top News
Next Story
NewsPoint

सीएम योगी दो दिवसीय भ्रमण पर कल पहुंचेंगे बलरामपुर, करेंगें समीक्षा बैठक

Send Push

बलरामपुर,08अक्टूबर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर कल बुधवार को दोपहर बाद बलरामपुर पहुंचेंगे. बलरामपुर में विकास कार्यों का समीक्षा करेंगे,उसके उपरांत शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंच नवरात्रि की सप्तमी व अष्टमी को शक्ति की आराधना करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है.

कार्यक्रम को लेकर देवीपाटन पीठाधीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से कल गुरुवार को देवीपाटन मंदिर आगमन की सूचना मिली है . रात्रि विश्राम के उपरांत शुक्रवार को मुख्यमंत्री यहां से रवाना होंगे . जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी कल बुधवार को दोपहर बाद पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से कार के द्वारा कलेक्ट सभागार में पहुंच अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान जिला अस्पताल के निरीक्षण की भी संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. समीक्षा कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से देवीपाटन मंदिर द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर पहुंचेंगे . वहां से मंदिर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन अष्टमी पूजन कर यहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम की सूचना जारी नहीं हुई है. दोपहर बाद मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है जिसको लेकर तैयारी चल रही है.

/ प्रभाकर कसौधन

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now