Top News
Next Story
NewsPoint

जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी सख्त

Send Push

– मुख्यमंत्री योगी

ने शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों की तलब की रिपोर्ट

लखनऊ, 30 सितंबर . मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ ने आईजीआरएस, सीएम

हेल्पलाइन और संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त रुख

अख्तियार किया है. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायतों के

निस्तारण में लापरवाही और हीलाहवाली की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर उन्होंने ऐसे

जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) की रिपोर्ट तलब की है. माना जा रहा है कि लापरवाह अधिकारियों की

रिपोर्ट मिलते ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

देवरिया, भदोही और गोंडा के शिकायतकर्ताओं ने

फीड बैक में जताया असंतोष

मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले एक उच्च स्तरीय बैठक में आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और संपूर्ण समाधान दिवस

की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने

लापरवाह अधिकारियों की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिये थे. इसी क्रम में मुख्य

सचिव मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और संपूर्ण समाधान दिवस

की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच प्राप्त शिकायतों के

निस्तारण में प्रदेश के कई जिलों का प्रदर्शन ठीक नहीं है.

इसमें

शिकायतों के निस्तारण के बाद सीएम हेल्पलाइन एवं सीएम डैशबोर्ड से लिये गये फीड

बैक में शिकायतकर्ताओं ने असंतोष जताया है. इनमें देवरिया, भदोही, गोंडा, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़ और मीरजापुर के जिले शामिल हैं.

इन जिलों के शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत के निस्तारण के फीडबैक पर 70 प्रतिशत तक असंतोष जाहिर किया है. इस

पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इन जिलों के डीएम और एसएसपी, एसपी को फटकार लगाते हुए इसमें सुधार

करने के निर्देश दिये हैं.

वहीं मुख्य सचिव समीक्षा बैठक की रिपोर्ट मुख्यमंत्री

कार्यालय को सौंपने वाले हैं. जानकारों की मानें तो रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकते हैं.

अगस्त और

सितंबर में औरैया, लखीमपुर, मेरठ का शिकायतों के निस्तारण में रहा

अच्छा प्रदर्शन

शासन के सूत्रों के मुताबिक मुख्य

सचिव ने समीक्षा बैठक में पाया कि प्रदेश के कुछ जिलों का अगस्त, सितंबर माह में आईजीआरएस और सीएम

हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण करने में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इन्होंने

समयबद्ध तरीके से शिकायतों को निस्तारित कर स्पेशल क्लोज रिपोर्ट समिट की है.

इसमें अगस्त माह में औरैया, लखीमपुर

खीरी और लखनऊ शामिल हैं. इसी तरह सितंबर माह में औरैया, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर के जिले शामिल

हैं. इस पर मुख्य सचिव ने इन जिलों के डीएम और एसएसपी, एसपी की प्रशंसा करते हुए अन्य जिलों

के अधिकारियों को इसी आधार पर काम करने के निर्देश दिये.

—————

/ दिलीप शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now