Top News
Next Story
NewsPoint

भोपालः वन विहार में प्रतिभागियों ने किए पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन

Send Push

भोपाल, 3 अक्टूबर . राज्य स्तरीय वन्य-जीव सप्ताह-2024 में वन विहार में गुरुवार को पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एक्सीलेंस एवं मित्तल कॉलेज भोपाल के 89 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये, जिनमें प्रमुख है ब्लैक डरोंगो, ओपन बिल स्टोर्क, रेड मुनिया, ग्रे हेरॉन, ब्रॉज बिंग जकाना, इंडियन रॉबिन, मैगपाई रॉबिन, व्हिस्टलिंग टील, पैराडाइस पलाईकैचर एवं लिटिल कार्मोरेंट आदि तथा तितलियों में बटरफ्लाई, कॉमन क्रो, ग्रे पेनसी, कॉमन ईवनिंग ब्लू टाईगर, स्ट्राइपड टाईगर, प्लेन टाईगर आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे.

स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुरेन्द्र तिवारी, डॉ सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया.

इसके साथ ही गुरुवार को वन उत्सव में कक्षा 5 से 8 एवं कक्षा 9 से महाविद्यालयीन वर्ग के लिये ‘वन विहार’ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपने फोटोग्राफ्स कार्यालय में जमा किये. अन्य प्रतियोगिता के रूप में रंगोली प्रतियोगिता कक्षा 5 से 8 तक वर्ग के लिये ‘मध्य प्रदेश के वन्य-जीव एवं कक्षा 9 से महाविद्यालयीन वर्ग के लिये ‘शहरी भू भाग में बाघ’ विषय पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

आज की अन्य प्रतियोगिताओं के रूप में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विलुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण को आर्थिक विकास से ज्यादा प्राथमिकता दी जानी चाहिये’’ विषय पर विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता भी विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

4 अक्टूबर 2024 के कार्यक्रम

दिनांक 4 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से वन विहार स्थित विहार वीथिका में ‘वन्य-जीव गलियारे वन्य-जीव मानव द्वंद को कम करने एवं जैव विविधता को बढावा देने में प्रभावी है’ विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा दोपहर 12 बजे से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये ‘कथा वाचन’ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

भोपाल वन मंडल के सहयोग से वन्य-जीव संरक्षण के लिये ‘टाईगर वॉक’ का आयोजन किया गया. यह टाईगर वाक टी.टी. नगर स्टेडियम के सामने स्थित मुख्य मार्ग से होती हुई मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में समाप्त होगी.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now