Top News
Next Story
NewsPoint

कैथल में 11 बजे तक 22.21 प्रतिशत मतदान, पूंडरी सीट पर सबसे अधिक वोटिंग

Send Push

image

कैथल, 5 अक्टूबर . कैथल जिला की चार विधानसभा सीटों पर 11 तक 22.21 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 23. 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तक यह मतदान 9.54 प्रतिशत था. जिसमें दिन चढ़ने के साथ-साथ तेजी आई है. कैथल व कलायत विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं गुहला में 21 प्रतिशत मतदान ही हुआ है.

मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा. कैथल जिले में कुल 8 लाख 24 हजार 408 वोटर हैं. चारों विधानसभा सीटों में 807 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 619 ग्रामीण क्षेत्र और 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं. कुल 53 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें कैथल में 12, पुंडरी में 18, गुहला में 9 और कलायत में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

कैथल में कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला और भाजपा के लीला राम गुर्जर में टक्कर है. कलायत में कांग्रेस के विकास सहारण,भाजपा की कमलेश ढांडा और निर्दलीय अनीता ढुल में मुकाबला है. पुंडरी में कांग्रेस के सुलतान जडौला और भाजपा के सतपाल जांबा में मुकाबला है. गुहला में कांग्रेस के देवेंद्र हंस और भाजपा के कुलवंत राम बाजीगर चुनावी मैदान में हैं.

/ नरेश कुमार भारद्वाज

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now